दिल्ली

delhi

180 करोड़ की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर - noida Illegal Land Encroachment

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 9:27 PM IST

नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को 180 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. प्राधिकरण ने कहा कि प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त
जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सरकारी जमीनों पर तमाम जगहों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. आज प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उस जमीन का सर्वे किया गया. फिर प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध कब्जे वाली जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान अवैध रूप से बनी इमारतों को सील भी किया गया है. जानकारी के अनुसार, 180 करोड़ की अवैध कब्जा जमीन पर बुलडोजर चला कर प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराया है.

रविवार को विशेष कार्याधिकारी (एम.पी.), विशेष कार्याधिकारी (के.एस.), विशेष कार्याधिकारी (ए.के.) के द्वारा नोएडा के भूलेख टीम व वर्क सर्किल-1 से 10 तक के वरिष्ठ प्रबंधकों एवं फील्ड स्टाफ के साथ ग्राम हाजीपुर व सलारपुर में अवैध अतिक्रमण की जांच की. इस दौरान हाजीपुर के खसरा संख्या-514 पर निर्मित कॉम्पलेक्स पर अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए.

वहीं, भंगेल के खसरा संख्या 217, 225, 226 पर महर्षि ट्रस्ट की सीमा के अंदर अवैध निर्मित इमारतों को सील किए जाने का आदेश दिया गया. जबकि ग्राम-सलारपुर के खसरा संख्या 700 से 715, लगभग क्षेत्रफल 30,000 वर्ग मीटर भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 180 करोड़ है.

वहीं, ग्राम-सलारपुर के खसरा संख्या 582, 600, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608, 609 व 780 पर निर्मित बिल्डिंग अवैध है. इन अवैध निर्मित इमारतों को शीघ्र ध्वस्त किया जाएगा. यह जानकारी प्राधिकरण द्वारा दी गई है. आज की कार्यवाई पर विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नोएडा प्राधिकरण की कई जगहों पर जमीनों को लोगों द्वारा कब्जा किया गया है. अगर इस मामले में किसी का नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details