बिहार

bihar

ललन सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 9:10 PM IST

बिहार में एनडीए की नई सरकार बन चुकी है. अब पुराने विरोधी मित्र हो गये हैं. शुक्रवार को जदयू सांसद ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिस पर कुछ युजर ने कमेंट भी किये हैं. पढ़ें विस्तार.

ललन सिंह
ललन सिंह

पटना: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह महागठबंधन में जब थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे. अब स्थितियां बदल चुकी हैं. उनकी पार्टी जदयू एनडीए का हिस्सा बन चुकी है. बदली हुई परिस्थितयों में आज शुक्रवार 2 फरवरी को ललन सिंह ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.


ललन की तस्वीर पर बिफरे लोगः ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से मिलते हुए तस्वीर भी डाला है. ललन सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर अपलोड की गयी तस्वीर पर तीखा कमेंट आ रहा है. राजद समर्थकों की ओर से ज्यादा हमला हो रहा है. एक शख्स ने कमेंट किया है कि 'इतना ही क्यों झुके, पूरा लेट जाते. बिहार को तो शर्मसार कर ही दिया है आपलोगों ने, समाज को भी नहीं छोड़ा. मुंगेर से नीलम देवी हराएगी आपको इस बार.'

ललन सिंह को अध्यक्ष के पद से हटाया गया थाः बता दें कि बिहार में दिसंबर से ही नीतीश कुमार और एनडीए के बीच खिचड़ी पकने के कयास लगाये जा रहे थे. इस काम में जदयू के तत्कालीन अध्यक्ष ललन सिंह को रोड़ा माना जा रहा था. इसलिए नीतीश कुमार ने आनन फानन में जदयू की बैठक बुलाकर ललन सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया और खुद पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाली. माना जाता रहा है कि ललन सिंह की नजदीकी राजद की ओर थी. इन्हीं कयासबाजियों के बीच नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बन गये.

उपेंद्र कुशवाहा ने की नीतीश से मुलाकात:आज हीराष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. एनडीए की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बारे में उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. पार्टी के नेता का कहना है कि यह औपचारिक मुलाकात थी. नीतीश कुमार के एनडीए में आने और फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद बधाई देने गए थे.

इसे भी पढ़ेंः मोदी के साथ नीतीश, आंकड़ों से जानें बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, NDA में वापसी की दी बधाई, क्या सधेगा सियासी समीकरण?

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे का क्या होगा फार्मूला, किन-किन सीटों पर फंस रहा पेच

Last Updated : Feb 2, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details