सोलन:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी में शामिल होते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य सरकार अल्पमत में आ जाएगी. उपचुनाव के बाद सुक्खू की सरकार गिर जाएगी. जबकि अब बीजेपी में शामिल कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों का विरोध पार्टी के अंदर ही शुरू हो गया है. अभी ताजा मामला नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का है. यहां से केएल ठाकुर निर्दलीय और लखविंदर राणा बीजेपी विधानसभा (विस) चुनाव में आमने-सामने थे. जिसमें केएल ठाकुर की जीत हुई थी.
लखविंदर राणा ने केएल ठाकुर पर कसा तंज
अब केएल ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने से लखविंदर राणा अपना पत्ता कटता हुआ देख रहे है. इसी बात का विरोध उन्होंने शुरू कर दिया है. लखविंदर राणा ने कहा कि विस चुनाव में यही केएल ठाकुर भाजपा नेताओं को भला-बुरा कह रहे थे. दरअसल मंगलवार को नालागढ़ में मंडल की बैठक आयोजित की गई थी. इसी दौरान नालागढ़ के पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर पर तंज कसा. लखविंदर राणा ने केएल ठाकुर को भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे व्यक्ति पर कैसे भरोसा कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि जब लखविंदर सिंह राणा जुबानी बाण भाजपा की ओर छोड़ रहे थे तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल चुप्पी साधे बैठे हुए थे.