हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बजरी के नीचे दबने से मजदूर की हुई मौत, स्टोन क्रशर में कार्य करता था नेपाली मजदूर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 4:01 PM IST

Laborer dies in Kullu: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बजरी के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा संतुलन बिगड़ने से हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Laborer dies in Kullu
सांकेतिक तस्वीर.

कुल्लू (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते हुरला में बजरी के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अब मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने स्टोन क्रशर संचालक के भी बयान दर्ज किए हैं और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

संतुलन बिगड़ने से गिरा मजदूर

भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक नेपाली मूल का था और यहां पर वह काम करता था. स्टोन क्रेशर में जब बजरी बनाने का कार्य किया जा रहा था तो इस दौरान वह मजदूर यहां पर काम कर रहा था. मृतक मजदूर कन्वेयर बेल्ट के पास खड़ा हुआ था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. ऐसे में कन्वेयर बेल्ट से गिर रही बजरी में वह दब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

मृतक की हुई पहचान

वहीं, मृतक मजदूर की पहचान हेम राज बुधा मगर पुत्र श्री नेनु बुधा 𝚅𝙿𝙾. आर्हबिष्कोट जिला रुकम नेपाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव का अब पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. भुंतर पुलिस के द्वारा अब इस मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी से गिरा मलबा, मशीन समेत दबा ऑपरेटर

Last Updated : Feb 20, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details