हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार, बंजार में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 9:46 AM IST

House Catch Fire in Banjar: कुल्लू जिले के बंजार में अग्निकांड में एक मकान जलकर राख हो गया. राजस्व विभाग के आकलन के अनुसार मकान मालिक को करीब 8 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

House Catch Fire in Banjar
बंजार में घर में लगी आग

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में अग्निकांड का मामला सामने आया, जिसमें एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. बंजार के फरयाड़ी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपयों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अग्निकांड के दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने मकान में लगी आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था. गनीमत की इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान के पूरी तरह से जल जाने के कारण मकान मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.

₹8 लाख नुकसान का अनुमान

ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके चलते राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया. राजस्व विभाग के मुताबिक अग्निकांड में मकान मालिक को करीब 8 लाख के नुकसान का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार यह मकान अमरचंद का था. मकान जल जाने के कारण अमरचंद के परिवार के पास रहने को घर नहीं बचा है. कड़कड़ाती ठंड के बीच परिवार बेघर हो गया है. ऐसे में उन्होंने रिश्तेदारों के घर में शरण ले रखी है.

बेघर हुआ परिवार

वहीं, प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर ₹20 हजार की राशि प्रदान की गई है. जबकि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को तिरपाल और अन्य सामान भी दिया गया है. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मकान में आग लगने के कारणों को भी जांचा जा रहा है. एसडीएम ने प्रभावित परिवार की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ं: कुल्लू जिले के शाट गांव में जला ढाई मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details