हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बंजार में 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ अर्की का व्यक्ति गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 10:31 AM IST

Solan Man Arrested with Charas in Kullu: कुल्लू जिले के तहत बंजार में 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सोलन जिले का रहने वाला है. एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Solan Man Arrested with Charas in Kullu
कुल्लू में सोलन का व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू में आए दिन नशा तस्कर चरस, चिट्टा जैसे नशे के साथ धर दबोचे जा रहे हैं. नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 141 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि बाकी आरोपियों पर भी कुल्लू पुलिस कड़ी कार्रवाई कर सके.

बंजार पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने डोरू के पास घर्टगाड़ में नाकाबंदी की थी और गाड़ियों की रूटीन जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने जब एक कार (नंबर- HP 64A 4260) को चेकिंग के लिए रोका तो अचानक कार का ड्राइवर घबरा गया. पुलिस को ड्राइवर की गतिविधियों पर शक हुआ. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली और उन्होंने कार से 1 किलो 141 ग्राम चरस बरामद की.

वहीं, आरोपी व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार (36 वर्ष) के तौर पर हुई है. आरोपी सोलन जिले के अर्की का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा अब आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा.

"बंजार में 1 किलो 141 ग्राम चरस के साथ सोलन के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है." - एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 37 ग्राम हेरोइन और 650 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details