छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 11:30 AM IST

Korea Woman Hit By Train कोरिया चरचा रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी करने गई महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. हर रोज बड़ी संख्या में महिलाएं कोयला चोरी करने पहुंचती हैं.

Korea woman hit by train
कोरिया कोयला चोरी

कोरिया:चरचा रेलवे साइडिंग में रेल वैगन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला रेल वैगन से कोयला चोरी करने गई थी तभी ट्रेन आगे बढ़ गई और महिला पटरी पर गिर गई.

कोयला चोरी करने पहुंचती है महिलाएं: कोरिया के चरचा रेलवे साइडिंग में रेलवे वैगन में कोयला भरा जाता है. बड़ी संख्या में आसपास के गांव की महिलाएं कोयला चोरी करने पहुंचती हैं, रेलवे के वैगन से कोयला उतारकर महिलाएं घर ले जाती हैं और उसे ईंट भट्ठा संचालकों और तस्करों को बेच देती हैं.

कोयला चोरी करने गई थी महिला:मंगलवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं कोयला चोरी करने पहुंची थी. उन्हीं महिलाओं में हादसे में जान गंवाने वाली महिला भी शामिल थी. बड़ी संख्या में महिलाएं कोयला चोरी के लिए वैगन से कोयला उतार रही थी. इसी दौरा रेक अचानक आगे बढ़ जाने से महिला पटरी पर गिर गई. वैगन के पहिया के नीचे उसका गला और हाथ आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. - अनिल किंडो, चरचा थाना प्रभारी

घटना से लोगों में आक्रोश:घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता देव प्रसाद राजवाड़े ने आरोप लगाया कि कोयला चोरी रोकने पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस कारण कोयला चोरी नहीं रुक पा रही है. जिस वजह से चंद रुपयों के लिए लोगों की जान जा रही है.

भिलाई में गर्लफ्रेंड से बात करने पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर कटर से हमला
बीजापुर में तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्या कर नाले के पास फेंका
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बाघ की अस्वाभाविक मौत और बिरनपुर हिंसा का मुद्दा, रायपुर नगर निगम का बजट, ऐसा रहेगा मौसम





ABOUT THE AUTHOR

...view details