झारखंड

jharkhand

संदेशखाली हिंसा की जांच करेगी भाजपा की उच्च स्तरीय टीम, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में कमेटी शुक्रवार को पहुंचेगी घटनास्थल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 10:23 PM IST

Koderma MP Annapurna Devi will go to Sandeshkhali. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में भाजपा की उच्चस्तरीय जांच कमेटी पश्चिम बंगाल रवाना होगी. ये पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में संदेशखाली हिंसा की जांच करेगी. पूरी टीम शुक्रवार को घटनास्थल जांच के लिए पहुंचेगी.

Koderma MP Annapurna Devi in BJPs high level investigation team to investigate Sandeshkhali violence
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जाएंगी संदेशखाली

जानकारी देतीं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में संदेशखाली हिंसा मामले की भाजपा की उच्च स्तरीय कमेटी जांच करेगी. उच्च स्तरीय जांच कमेटी में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को संयोजक बनाया गया है.

भाजपा की उच्चस्तरीय टीम में मंत्री प्रतिमा भौमिक, सांसद संगीता दुग्गल, सांसद कविता पाटीदार, सांसद संगीता यादव और राज्यसभा सांसद बृजलाल कमिटी के सदस्य बनाए गए हैं. यह कमेटी संदेशखाली हिंसा की जांच करेगी और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेगी. इसके लिए शुक्रवार को सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में यह टीम संदेशखाली जाएगी.

बता दें कि इस हिंसा के बाद पीड़ित महिलाओं का हाल चाल जानने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ भी पुलिस की झड़प हुई, जिसमें वे घायल हो गए हैं. जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अन्नपूर्णा देवी की अगुवाई में उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. इस घटना को मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुःखद बताते हुए मामले की निंदा की और पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में टीएमसी के गुंडों को गुंडागर्दी करने की खुली छूट मिली हुई है. महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि उनके साथ कमेटी के सभी सदस्य शुक्रवार को संदेशखाली जाकर घटनास्थल का दौरा करेंगे. इसके साथ ही जांच टीम के द्वारा वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाएगा. मामले की जांच के साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में 16 फरवरी को झारखंड में किसानों का प्रदर्शन, कहा- जरूरत पड़ी दिल्ली कूच करेंगे प्रदेश के दो हजार किसान

इसे भी पढे़ं- झारखंड में भी UCC लागू करने की मांग बुलंद करेगी भाजपा, झामुमो ने कहा- देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है बीजेपी

इसे भी पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित झामुमो, कहा- 23 मार्च को देश बेचने और खरीदने वालों का नाम होगा सार्वजनिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details