गिरिडीह: बगोदर विधायक सह भाकपा माले नेता विनोद कुमार सिंह ने कोडरमा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह बुधवार को पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
इस दौरान विनोद सिंह के साथ गांडेय विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धन्यजय सिंह, कांग्रेस कार्यकारी जिलाधिकारी सतीश केडिया समेत कई नेता मौजूद रहे.
नामांकन के बाद चुनावी सभा
नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता आदि कई लोग शामिल होंगे.
नामांकन के बाद विनोद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी हटाने का नारा दे कर भाजपा सत्ता में आयी लेकिन महंगाई बढ़ गयी तो बेरोजगारी भी बढ़ी. कहा कि प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर भी केंद्र की सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना सकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विरोध करनेवालों को जेल भेजा जाता है.