राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार! शादी से किया इनकार तो युवती को कर लिया अगवा, पुलिस ने ढूंढ निकाला - Kidnapping

जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिला का अपहरण करने की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 8:35 AM IST

जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिला का अपहरण करने की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में दो सगे भाई शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके अपह्रत महिला को दस्तयाब कर लिया है. एक तरफा प्यार के लिए महिला का जबरन अपहरण किया गया था. पुलिस ने जयपुर निवासी आरोपी किशन कुमार, सिकंदर कुमार और गिर्राज प्रसाद उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.

एकतरफा प्यार और अपहरण:डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक पीड़ित ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 मार्च 2024 को उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी को कुछ लोग एक बोलेरो कार में जबरदस्ती डालकर अपहरण करके ले गए हैं. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारसमल जैन और एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश और पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए. घटना में उपयोग लिए गए वाहन बोलेरो की पहचान की गई, तो वह कच्ची बस्ती झालाना मालवीय नगर जयपुर निवासी पूरण लाल का होना सामने आया. जिस पर वाहन मालिक के पते की तस्दीक करके तलाश की गई. वाहन मालिक के पुत्र किशन, सिकंदर कुमार और गिर्राज प्रसाद समेत अन्य लोगों की ओर से वारदात करना सामने आया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके महिला को उनके कब्जे से मुक्त करवाया है.

पढ़ें: पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर जब्त की 1 लाख से ज्यादा की नकदी - 10 Gamblers Arrested In Dholpur

पुलिस ने ढूंढ निकाला :पुलिस के मुताबिक आरोपी किशन कुमार अगवा किए गए महिला से पहले से परिचित था. किशन कुमार महिला से एक तरफा प्रेम करता था. आरोपी किशन ने स्वयं के साथ रहने और शादी करने के लिए महिला को कहा था. लेकिन महिला शादीशुदा थी. इसलिए महिला ने किशन कुमार की बात नहीं मानी और इनकार कर दिया. इस बात पर किशन कुमार ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से महिला का अपहरण कर लिया. पुलिस ने महिला को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details