उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर सियासी वार, कहा- राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य अब अंधकार में है - LOK SABHA ELECTION

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 6:22 PM IST

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तब प्रदेश में समाजवादी की सरकार थी, जब हमारे समाज की दो बच्चियों को मारकर पेड़ से लटका दिया गया था. राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य अब अंधकार में है

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Etv Bharat)

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Etv Bharat)

बदायूं: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आंवला लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए यहां से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप को जिताने के लिए लोगों से अपील की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

उस बात को न मैं भूला हूं, न आप भूले हैं:इस दौरान उन्होंने कटरा सहादतगंज कांड को याद कर कहा कि तब प्रदेश में समाजवादी की सरकार ही थी, जब इसी गांव में हमारे समाज की दो बच्चियों को मारकर पेड़ से लटका दिया गया था. उस बात को न मैं भूला हूं, न आप भूले हैं, न कभी भूलना. मौर्य ने कहा, सपा के लोग मोदी जी को हटाना चाहते हैं. वह पिछड़े परिवार से आते हैं. उन्होंने आज देश के हर गरीब को मकान देने का काम किया है.

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आंवला क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को अधिक से अधिक वोटो से जिताए. वहीं बराबर की सीट बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को भी जिताने के लिए लोगों से अपील की.

7 मई को सपा, बसपा और कांग्रेस गायब हो जाएगा:केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 मई को सपा, बसपा और कांग्रेस गायब हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने बनाई थी तब भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाया था. उनको न कोरोना का टीका पसंद था, न माथे का टीका पसंद था, लेकिन जनता ने उन्हें कमल का टीका लगाकर हमेशा के लिए स्वस्थ कर दिया कि जाकर सैफई में रहा करो. सपा की सरकार का नारा है. खाली प्लाट हमारा है और खाली मकान हमारा है.

राहुल गांधी भगोड़े हैं:उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भगोड़े हैं. वह अमेठी छोड़कर भागे हैं. 4 जून के बाद रायबरेली छोड़कर भी भाग जाएंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गरीबों का दर्द नहीं मालूम है. अगर गरीबों का दर्द मालूम होता, तो 60 साल सत्ता में रहने के बाद, यह सत्ता से बाहर नहीं होते और मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते.

राहुल और अखिलेश का भविष्य अब अंधकार में है:उन्होंने कहा कि मोदी को गरीबों ने ही प्रधानमंत्री बनाया है. राहुल गांधी को मेरा संदेश पहुंचा दें कि एक पत्र इस बात के लिए भी लिख दें कि ओबीसी के आरक्षण में कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने डाका डाला है. मुसलमान को ओबीसी में शामिल किया है. पहले वह आरक्षण वापस करें. राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य अब अंधकार में है.

ये भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, कहा- दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें - Keshav Prasad Maurya

ये भी पढ़ें: झांसी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- 2019 में मोदी की आंधी थी, 2024 में सुनामी है - Keshav Prasad Maurya Reached Jhansi



ABOUT THE AUTHOR

...view details