मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ के बयान से कांग्रेसी होंगे हताश, छिंदवाड़ा में काम कराने की क्यों दी गारंटी - Kamal Nath Campaigns in Chhindwara

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 5:48 PM IST

छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ के बयान शायद कांग्रेसियों को निराश कर सकते हैं. कमलनाथ कहते हैं कि "सरकार किसी की भी बने, लेकिन आपका काम तो कमलनाथ ही करायेगा". इस बयान के सियासी हलकों में कई मायने लगाये जा रहे हैं. बयान से अर्थ निकाला जा रहा है कि कमलनाथ को ये आभास हो चुका है कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनने वाली.

Kamal Nath Campaigns in Chhindwara
छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ

कमलनाथ को ये आभास हो चुका है कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनेगी

छिंदवाड़ा। बीजेपी की घेराबंदी के बीच अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे पूर्व सीएम कमलनाथ अब मानकर चल रहे हैं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए वह अब सभाओं में कह रहे हैं कि "सरकार किसी की भी हो काम तो मैं ही करता हूं".

सरकार किसी की भी हो काम तो सिर्फ कमलनाथ कराता है

कमलनाथ ने कहा कि "मैं अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा के साथ हूं. बीते 44 वर्षों से जिले की जनता ने मेरा साथ दिया है. मुझे आखिरी दम तक आपके साथ की आवश्यकता है ताकि हम मिलकर आगे बढ़ें, आगे का रास्ता भी तय करना है जिसके लिये पुन: हम सभी को साथ-साथ चलना होगा. हो सकता है कि भाजपा के लोग आकर यह कहें कि केन्द्र और राज्य में उनकी सरकार होगी तो आप लोग खुलकर यह जवाब दीजियेगा कि राज्य में 20 और केन्द्र में 10 वर्ष से सरकार है, लेकिन इसका कोई असर छिन्दवाड़ा पर ना पहले पहुंचा ना ही आगे पहुंचेगा. भाजपा तो केवल बड़ी-बड़ी बातें करेगी, अंत में काम मैं ही करूंगा. आप सभी के सहयोग से मैंने हर विकास के कार्य कराये हैं और आगे भी करता रहूंगा, क्योंकि काम कैसे होंगे मुझे पता है."

कमलनाथ ने अपने भाषण के अंत में कहा कि "मुझे तो मेरे जिले की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह सच्चाई का साथ देगी और फिर नकुलनाथ को अपना सांसद चुनकर विकास की नई यात्रा प्रारम्भ करेगी."

दो करोड़ नौकरियों का वादा था, 14 करोड़ बेरोजगार हो गए

नकुलनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि "भाजपा ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, मझियापार व ग्वारीमाल में दो लोगों को भी रोजगार दिया हो तो बतायें." कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने कहा "जनसभा में उपस्थित कितने युवा बेरोजगार हैं वे हाथ उठायें तो हजार की संख्या में हाथ उठे तब सांसद नकुलनाथ ने कहा कि वादा तो था 2 करोड़ को रोजगार देने का, किन्तु 14 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हो गये. जिन माताओं-बहनों को विधानसभा चुनाव से पहले 3 हजार रुपये देने की गारंटी दी थी उन्हें भी केवल हजार-बारह सौ रुपये दे रहे हैं. वह राशि भी लोकसभा चुनाव के बाद मिलनी बंद हो जायेगी, क्योंकि भाजपा के वादे और इरादे दोनों ही झूठे हैं. इतिहास गवाह है कि मझियापार और ग्वारीमाल ने हमेशा ही नाथ परिवार का साथ दिया है और नाथ परिवार भी आपके साथ है और आगे भी रहेगा. कमलनाथ जी ने आप सभी के सहयोग से अनेकों विकास कार्य इस क्षेत्र के लिये किये हैं. यह तो आप लोग मुझ से ज्यादा और अच्छी तरह जानते हैं, जब मैं सांसद बना तो मैंने भी जनता के सहयोग और आशीर्वाद से विकास को रफ्तार दी."

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ इन चुनावों में क्यों हो रहे इमोशनल, आखिरी सांस का दे रहे हैं वास्ता

कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक'

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

छिंदवाड़ा में अकेले पड़ रहे कमलनाथ, भाजपा बोली मोदी की गारंटी पर है भरोसा

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कहा कि "अब तक छिंदवाड़ा की जनता को कमलनाथ ने छला है. परिवारवाद के चलते किसी भी नेता को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया. इसी के चलते अब कमलनाथ का लोग साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है और देश मोदी की अगवाई में आगे बढ़ रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details