दिल्ली

delhi

19 अप्रैल को कामदा एकादशी: पापों का नाश और धन-संतान के सुख के लिए रखा जाता है व्रत - Kamda Ekadashi 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 5:40 PM IST

Chaitra Month Kamada Ekadashi : चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है. इस बार कामदा एकादशी 19 अप्रैल को है. इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से सभी पाप मिटते हैं और मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं कामदा एकादशी का महत्व और इसकी पूजा एवं व्रत की विधि.

19 अप्रैल को कामदा एकादशी
19 अप्रैल को कामदा एकादशी

19 अप्रैल को कामदा एकादशी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सनातन धर्म में कामदा एकादशी का व्रत परम पुण्यदायी बताया जाता है. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का पर्व मनाया जाता है. कामदा एकादशी को फलदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं. शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है.

आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, कामदा एकादशी कामनाओं और इच्छाओं को पूरा करने वाली एकादशी है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कामता एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में आर्थिक संपन्नता, सुख और समृद्धि का स्थायी वास हो जाता है. कामदा एकादशी का व्रत करने और पूजा करने से घर से निर्धनता दूर होती है.

कामदा एकादशी को हिंदू नववर्ष की प्रथम एकादशी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति कामदा एकादशी का व्रत रखता है, उसे जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और उसके कष्टों का नाश होता है. विधि विधान से कामदा एकादशी का व्रत रखने से तन और मन की शुद्धि होती हैं. कामदा एकादशी दुख और दर्द को दूर करती है और यह एकादशी का व्रत जातक और उसके परिवार को सभी प्रकार के श्रापों से बचाता है.

कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 को शाम 05:32 PM पर प्रारंभ होगी.

एकादशी तिथि समाप्त: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को रात 08:05 PM पर समाप्त होगी.

उदया तिथि के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :हिंदू वर्ष की पहली एकादशी आज, ऐसे करेंगे व्रत और पूजा तो पापों से मिलेगी मुक्ति

कामदा एकादशी की पूजा विधिःआमलकी एकादशी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठें और देवी देवताओं का ध्यान करें. स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे पीले वस्त्र पहने. लकड़ी की चौकी पर कपड़ा बिछाए. चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें और अक्षत, हल्दी, चंदन, फूल आदि अर्पित करें. घी का दीप जलाकर आरती करें. विष्णु चालीसा का पाठ करें. शाम के समय मां तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें :कामदा एकादशी व्रत: पापों का नाश करने के लिए कामदा एकादशी व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details