झारखंड

jharkhand

हेमंतमय हुई कल्पना की चुनावी सभा, कहा- कामचोर है भाजपा, हेमंत के कामों पर लिखती है अपना नाम - Gandey by election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 5:37 PM IST

Kalpana Soren in Gandey. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड में इंडिया गठबंधन ने सभा की. गांडेय विधानसभा प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में इस सभा का आयोजन किया गया. सभा में जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा लगा. तो भाजपा पर सीधा हमला बोला गया.

Kalpana Soren nomination for Gandey by-election
Kalpana Soren nomination for Gandey by-election

जेएमएम की प्रत्याशी कल्पना सोरेन

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अलावा झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि जनता का काम होना चाहिए इस पर भी सभी को ध्यान देना है.

150 सीट भी नहीं जीत पायेगी एनडीए : चम्पाई

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि पिछले चुनाव में झारखंड से भाजपा के 12 एमपी चुने गए लेकिन एक भी काम यहां के हित के लिए नहीं किया. अच्छा दिन लाने के नाम पर भाजपा सत्ता में आयी थी, हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन इस वादा को भी केंद्र की सरकार भूल गई.

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमला की गारंटी दे सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 65 पार का नारा लगाया था 25 पर गाड़ी रुक गई थी. पिछली दफा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और महागठबंधन ने बहुमत हासिल की. इसी तरह इस लोकसभा में एनडीए 150 सीट नहीं पार कर सकेगी. हेमंत सोरेन ने यहां की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया.

भाजपा की नियती हक मांगने पर जेल भेजना

कार्यक्रम को गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने सम्बोधित करते हुए सीधा भाजपा पर हमला बोला. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा ही झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया. झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रख लिया. जब हेमंत सोरेन ने अपना हक मांगा तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. कहा कि भाजपा की फितरत है हक मांगने पर जेल में डालने का, अधिकार मांगने पर लाठी मारने का. झारखंड को बचाना है तो राज्य की सभी 14 सीट पर, गांडेय विधानसभा सीट पर इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीतना होगा.

भावनात्मक भाषण दे भीड़ में भरा जोश

यहां कल्पना ने कहा कि इस भारी भीड़ में एक जन की कमी है, वह जन है हेमंत सोरेन की. हेमंत सोरेन जेल में हैं लेकिन उनकी सोच को चार दीवारी में बंद नहीं किया जा सकता. कहा कि जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा. इस भावना को इस जोश को दबाकर रखना है. कहा कि इस राज्य के लिए सब कुछ बलिदान करने वाले शिबू सोरेन का प्रतिबिम्ब हेमंत सोरेन में दिखता है. कहा कि गांडेय झारखंड मुक्ति मोर्चा का ताज है, गिरिडीह दिशोम गुरु का कर्मभूमि रहा है. मेरा लक्ष्य पेयजल व सिंचाई की व्यवस्था को दुरूस्त करना है. कहा कि हेमंत सोरेन जनता के लिए लगातार काम करते रहे अब जनता को आशीर्वाद देने का समय आ गया है.

भाजपा को बताया कामचोर

कल्पना ने कहा कि 10 साल से केंद्र में बैठी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है. हमें इसे गंभीरता से लेना है. कहा कि भाजपाई काम चोर है. हेमंत ने सर्वजन पेंशन लोगों को दिया अब भाजपाई यह बताना चाहते हैं कि सर्वजन पेंशन उन्होंने दिया. कहा कि भाजपा वाले काम तो करते नहीं लेकिन हेमंत के काम का क्रेडिट खुद ही लेना चाहते हैं.

सभी मूलवासी हैं इसलिए सब इल्जाम कबूल : बसंत

सभा को मंत्री बसंत सोरेन ने भी सम्बोधित किया. कहा कि यह चुनाव इस राज्य की दशा व दिशा तय करेगा. कौन हमलोगों के लिए कितना सोचता है यह आकलन करने का विषय है. कहा कि जितना इल्जाम देना है सभी कबूल है हमें, इल्जाम हमें इसलिए कबूल हैं क्यूंकि हम आदिवासी, मुलवासी और अल्पसंख्यक हैं. वहीं भाजपा जिसे अपने में मिला लेती है उसका सभी इल्जाम माफ हो जाता है. ढुल्लु महतो इसका उदाहरण है. ढुल्लु कई मामले के आरोपित हैं लेकिन भाजपा के लिए वह दूध का धुला हुआ है.

मंत्रियों ने किया सम्बोधन

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री हफिजुल अंसारी ने कहा कि गांडेय विधानसभा सीट पर खड़ी कल्पना सोरेन को रिकॉर्ड मत से जीताना है. कहा कि देश दुनिया के हालात देखते हुए लोकसभा में मतदान करना है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक काम किया है. जब केंद्र ने पीएम आवास बंद कर दिया तो अबुआ आवास योजना लाया गया. आज लोगों को इस आवास योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जनता आशीर्वाद देगी और गांडेय में भारी मत कल्पना को मिलेगा.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा 10 वर्ष से झूठ का नारा ही चलता रहा. न तो अच्छे दिन आए और न ही एक भी वादा पूरा हुआ. केंद्र की एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरी. सांसद आदर्श गांव के नाम पर कई गांव को गोद लिया लेकिन किसी का विकास नहीं हुआ. इनके अलावा दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन, गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो के अलावा झामुमो में शामिल पूर्व विधायक जानकी यादव के अलावा सुनील यादव ने भी सम्बोधित किया.

ये थे मौजूद

इस दौरान मंत्री मिथलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, महुआ माजी, विधायक विनोद सिंह, अनूप सिंह, इरफ़ान अंसारी, सुदिव्य कुमार, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा, आत्मविश्वास से दिखी लबरेज, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद - Gandeya Assembly by election

गांडेय सीट पर भारी मतों से कल्पना की जीत निश्चित, साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: आलमगीर आलम - Gandeya Assembly by election

गांडेय उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना, नोमिनेशन के बाद होगी सभा, सीएम, मंत्री के साथ कई नेता होंगे शामिल - Gandey by election

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद - Gandeya Assembly By Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details