झारखंड

jharkhand

गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो और आजसू के सीपी चौधरी कल करेंगे नामांकन, दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेताओं का होगा जुटान - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 3:51 PM IST

Giridih Lok Sabha seat. झारखंड में तीसरे चरण 25 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट पर चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कल झामुमो उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो और आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी नामांकन करेंगे.

Giridih Lok Sabha Seat
गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो और आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी. (PHOTO-ईटीवी भारत ग्राफिक्स टीम)

नामांकन के संबंध में जानकारी देते बोकारो जेएमएम महानगर अध्यक्ष मंटू यादव (PHOTO-ETV BHARAT)

बोकारो: गिरिडीह लोकसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो और एनडीए से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी 6 मई यानी सोमवार के दिन नामांकन करने वाले हैं. नामांकन में दोनो ही पार्टियों से कई बड़े और दिग्गज नेताओं का जुटान होगा. इसे लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में सीएम चंपाई, कल्पना सोरेन समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

इस संबंध में जेएमएम के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के नामांकन के दिन विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा इंडिया गठबंधन दलों के कई बड़े नेता मंत्री मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में जेएमएम की एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी.

सीपी चौधरी के नामांकन में बीजेपी और आजसू के कई बड़े नेताओं का होगा जुटान

वहीं इस संबंध में बीजेपी के मीडिया प्रभारी महेंद्र राय ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, धनबाद के प्रत्याशी ढुल्लू महतो, सचेतक बिरंची नारायण, समेत बीजेपी और आजसू के कई बड़े नेता शामिल होंगे. नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

गिरिडीह में अब तक 13 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

बताते चलें कि गिरिडीह लोकसभा के लिए 26 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है. वहीं अब तक 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. जिसमें जयराम महतो भी शामिल हैं. वहीं प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है. हर उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में लगा है.

ये भी पढ़ें-

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है - Lok Sabha Election 2024

गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक, बीजेपी और आजसू के नेताओं ने किया मंथन - Lok Sabha Election 2024

जयराम महतो ने गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए किया नामांकन, गिरफ्तारी की लटक रही तलवार - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details