झारखंड

jharkhand

कल्पना सोरेन हैं शुद्ध करोड़पति, 13.63 करोड़ की है अचल संपत्ति, 3.67 करोड़ का है लोन - Gandeya assembly by election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:51 AM IST

Kalpana Soren. कल्पना सोरेन और उनके पति हेमंत सोरेन शुद्ध करोड़पति हैं. इन दोनों की कुल संपत्ति को आश्रितों के साथ जोड़ा जाए तो लगभग 25 करोड़ की संपत्ति होती है. इसका जिक्र नामांकन पत्र के साथ कल्पना के द्वारा दिए गए शपथ पत्र में किया गया है.

GANDEYA ASSEMBLY BY ELECTION
GANDEYA ASSEMBLY BY ELECTION

गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन करोड़पति हैं. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति ( वर्तमान मूल्य ) है. जबकि नगद, वाहन, बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपए की संपत्ति है. कल्पना के ऊपर 3.67 करोड़ का कर्ज भी है. यह जानकारी नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने दी है.

सोना - हीरा के जेवरात के साथ 20 किलो है चांदी

शपथ पत्र में कल्पना ने बताया है कि जिस 5.51 करोड़ की संपत्ति का जिक्र उन्होंने किया है, उसके अनुसार उनके पास 91.97 लाख के जेवरात हैं. इसमें सोना - हीरा मिला जेवरात, हीरा का ब्रेसलेट तो 20 किलो चांदी भी है. जबकि इनके नाम तीन वाहन हैं, जिसमें अर्बनिया व्हीकल, हुंडई आई - 20 और मारुति एक्सएल सिक्स वाहन शामिल हैं. इनके पास नगद 27.28 लाख है. वहीं बैंक में 85.20 लाख जमा हैं. 61.46 लाख का बांड - डिवेंचर - शेयर में निवेश है. 63.30 लाख का पीपीएफ / एलआईसी में निवेश है.

हेमंत के पास 5.3 करोड़

शपथ पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन के पास नगद 6.64 लाख, बैंक में जमा 62.47 लाख, 52.46 लाख के बांड - डिवेंचर - शेयर, 43.39 लाख के पीपीएफ/एलआईसी हैं. जबकि दो आश्रित के पास बैंक में क्रमशः 1.45 लाख और 1.45 लाख, पीपीएफ/ एलआईसी क्रमशः 35.64 लाख और 33.24 लाख निवेश है. हेमंत सोरेन के नाम पर 2008 मॉडल की एक कार है, जिसका मूल्य 60 हजार रुपया है. हेमंत के पास 18.91 लाख के जेवरात भी हैं. हेमंत के पास 2.83 करोड़ की अचल संपत्ति है. जबकि 25 लाख का लोन भी हेमंत सोरेन के नाम है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंतमय हुई कल्पना की चुनावी सभा, कहा- कामचोर है भाजपा, हेमंत के कामों पर लिखती है अपना नाम

गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा, आत्मविश्वास से दिखी लबरेज, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

गांडेय सीट पर भारी मतों से कल्पना की जीत निश्चित, साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: आलमगीर आलम

ABOUT THE AUTHOR

...view details