मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर के चुनावी खेला पर जीतू पटवारी हुए आग बबूला, बोले- ये लोकतंत्र की हत्या - Jitu Patwari Attack On BJP

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 3:56 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को शिवपुरी पहुंचे. यहां करैरा में सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए.

JITU PATWARI ATTACK ON BJP
इंदौर के चुनावी खेला पर जीतू पटवारी हुए आग बबूला, बोले- बताया लोकतंत्र की हत्या

इंदौर के चुनावी खेला पर जीतू पटवारी हुए आग बबूला

शिवपुरी। देशभर में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता चला जा रहा है. भाजपा हो या कांग्रेस पूरे ही दमखम से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को शिवपुरी के करैरा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया. जीतू पटवारी ने एमपी के सियासी रण में इंदौर में हुए खेला को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने को उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया.

बीजेपी पर बरसे जीतू पटवारी

सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की करैरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने को लेकर भी जीतू पटवारी खासे नाराज नजर आए. जीतू पटवारी ने कहा कि 'हमारा एक कांग्रेस का प्रत्याशी जिसने इंदौर से फॉर्म भरा और इंदौर से फॉर्म भरने के बाद वह चुनाव मैदान में था. उसके ऊपर एक साल पुराना 307 धारा का केस दर्ज था. उसे डराया और धमकाया गया. उसका फॉर्म वापस ले लिया गया.

बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

यह सब बीजेपी के लोग कार रहे हैं. मैं इंदौर के लोगों को और मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह भाजपा के लोग किस तरह से आतंक मचा रहे हैं. इसी तरह का एक केस सूरत से भी सामने आया. जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. भाजपा वहां से निर्विरोध सांसद बनने में कामयाब हो गई. भाजपा इसे अपनी जीत बता रही है, लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या है.'

बीजेपी सांसद को कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया आड़े हाथों

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने वर्तमान भाजपा सांसद केपी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में भाजपा से सांसद रहे, लेकिन करैरा को पानी की व्यवस्था तक नहीं करा सके. करैरा में कोई भी बड़ा महाविद्यालय नहीं है और न ही करैरा में कोई बड़ा अस्पताल है. अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वह लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे. वहीं सालों से अटकी पड़ी झांसी-कोटा रेलवे लाइन करैरा से होकर गुजरेगी. उनका यह प्रयास प्राथमिकता से रहेगा.

यहां पढ़ें...

सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बीजेपी ज्वाइन की, कैलाश की गाड़ी में बैठकर कहा- इसलिए नहीं लड़ना चुनाव

ग्वालियर में गरजे शिवराज, कहा- कांग्रेस की कुंडली में राहू, बुद्धि पर मंथरा, खतरे में कांग्रेस है संविधान नहीं

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस

बता दें एमपी की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इतना ही नहीं वह बीजेपी में भी शामिल हो गए हैं. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम को कार में बैठाया और एक सेल्फी भी ली. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर की. इंदौर में आए इस सियासी भूचाल को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है.

Last Updated : Apr 29, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details