झारखंड

jharkhand

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कोडरमा में कार्यकर्ताओं संग चुनाव की रणनीति पर चर्चा की, झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 8:20 PM IST

Laxmikant Bajpai reached Koderma. मिशन 2024 फतह करने के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी है. इसके तहत झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी हर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में कोडरमा में लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने झारखंड की सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2024/jh-kod-02-bjp-campaning-visual-bite-jh10009_13042024145107_1304f_1713000067_77.jpg
Laxmikant Bajpai Reached Koderma

कोडरमा में बयान देते झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी.

कोडरमा: लोकसभा चुनाव की तारीखे नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई हैं . साथ ही मतदाताओं को गोलबंद करने की रणनीति तैयार कर रही है. इस क्रम में झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शनिवार को कोडरमा पहुंचे और झुमरी तिलैया के रॉयल सेलिब्रेशन होटल में कार्यकर्ताओं संग चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. मौके पर कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव भी मुख्य रूप से मौजूद थीं.

लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर दिए अहम टिप्स

कोडरमा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बैठक की और कई टिप्स दिए. इसके बाद लक्ष्मीकांत बाजपेयी बरही, बरकट्ठा और बगोदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करने के लिए कोडरमा से रवाना हो गए. कोडरमा से रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है और इसके लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है.

झारखंड बीजेपी प्रभारी ने विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि आर्थिक भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग खुद को बचाने के लिए एकजुट होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कई सीटों पर विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की है. इस दौरान उन्होंने कोडरमा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि अन्नपूर्णा देवी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी और पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगी.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में लक्ष्मीकांत बाजपेयी की चुनावी बैठकः कहा- भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता, यहां महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है - Lok Sabha Election 2024

जमशेदपुर में फिसल गई झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जुबान, जानिए वो क्या बोल गए - Laxmikant Vajpayee

अन्नपूर्णा देवी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को चोर-चोर मौसेरा भाई बताया, विनोद सिंह ने भाजपा को बताया हवा- हवाई बातें करने वाली पार्टी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details