झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की बेटी एंजेल मरीना तिर्की को फिलीपींस में सौंदर्य प्रतियोगिता में बनीं जूरी मेंबर, आनरेरी क्वीन 2024 का मिला सम्मान - Honorary queen 2024

झारखंड की एंजेल मरीना तिर्की ने फिलीपींस में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता आनरेरी क्वीन 2024 में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुईं. यहां पर उन्हें ऑनरेरी क्वीन- 2024 का सम्मान भी प्राप्त हुआ.

Honorary queen 2024
Honorary queen 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:01 PM IST

रांची:राजधानी रांची की बेटी एंजेल मरीना तिर्की को फिलिपींस में आनरेरी क्वीन 2024 का सम्मान मिला है. पिछले दिनों फिलिपींस में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म- 2024 के लिए एंजेल अपने देश से अंतरराष्ट्रीय जुड़ी पैनल के रूप में न केवल शामिल हुईं, बल्कि एंजेल को ऑनरेरी क्वीन- 2024 का सम्मान भी प्राप्त हुआ. 2023 में एंजेल इस टाइटल की विजेता रही थी.

फिलिपींस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अलकेन्टारा फिलीपींस की मेयर रिजा पामोराडा से भी एंजेल को मिलने का अवसर मिला. सम्मान पाने के बाद भारत लौटी एंजेल ने खुशी जताई है.

यह ना केवल मेरे लिए बल्कि झारखंड और देश का सम्मान है. जिसे पाकर मैं बेहद ही खुश हूं.एंजेल फिलहाल फिलीपींस से लौटने के बाद अभी दिल्ली मैं दिल्ली में हूं और जल्द ही रांची आने वाली हूं. -एंजेल मरीना तिर्की

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पन्ना ने भी झारखंड की बेटी एंजेल को मिले सम्मान पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि एक ट्रायबल बच्ची अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने में सफल हुई यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि छोटे से शहर से निकलकर एक आदिवासी लड़की अपनी कठिन परिश्रम के बल पर सकारात्मक सोच, लगन और धैर्य के साथ अपने को इस मुकाम तक पहुंचाया यह बड़ी बात है.

रांची के नामकुम की है एंजेल मरीना तिर्की

रांची के नामकुम की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की मास्टर की डिग्री तक की पढ़ाई की है. झारखंड में जन्मी और पली बढ़ी एंजेल सात बार राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की राज्य विजेता और तीन बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेता रही हैं. इसके अलावा एंजेल G 20 के लिए भी मास्टर ऑफ कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य किया है. एंजल हॉकी महिला टीम के लिए मास्टर ऑफ कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुकी हैं. सेवानिवृत्ति सैनिक पिता और गृहणी मां के देख रेख में जीवन की ऊंचाइयों को छू रही एंजेल महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं और लड़कियों को घर के चार दिवारी से बाहर लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड की श्रावणी का मिसेज फोटोफॉक्स इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में चयन

आदिवासी युवती रिया एक्का ने मॉडलिंग में दिखाया ट्राइबल ब्यूटी का दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details