राजस्थान

rajasthan

शहर की सड़कों पर गंदगी देख बिफरे जिला कलेक्टर, कर्मचारियों को जमकर लगाई लताड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 1:24 PM IST

District collector gets upset after seeing filth on city roads, झालावाड़ जिला कलेक्टर ने शहर में विभिन्न इलाकों का दौरा कर अव्यवस्थाओं पर कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की. गढ़ परिसर में भी अव्यवस्थाओं का आलम था, जिस पर कलेक्टर ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए.

Collector inspected Jhalawar City
Collector inspected Jhalawar City

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़

झालावाड़.जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को शहर की ऐतिहासिक इमारतों व विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण किया और शहर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने गढ़ परिसर की पुरानी क्षतिग्रस्त हो रही दीवारों के लगातार कमजोर होने और उनके क्षतिग्रस्त हालत पर चिंता जाहिर की. ऐतिहासिक इमारतों के पास हो रहे अतिक्रमण को भी उन्होंने तुरंत हटाने के नगरपरिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने समूचे परिसर में घूम कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

इससे पहले जिला कलेक्टर पूरे प्रशासनिक लवाजमे के साथ गढ़ परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर में हो रही पार्किंग ऑटो स्टैंड और फलों सहित अन्य सामानों के ठेले व थड़ियों को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के प्रभारी आयुक्त और प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे को परिसर को साफ सुथरा और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए. साथ ही यातायात में हो रही बाधा को देखते हुए ऑटो स्टैंड सहित चौपाटी और ठेले थडियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान निरीक्षण में जिला कलेक्टर के साथ जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त और प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे सहित पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग के अधिकारी साथ मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :कौन है ये IAS जिसने आवारा गोवंश को स्वयं ही लाठी लेकर पहुंचाया गोशाला ?

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त आईएएस शुभम बैसार ने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में लगातार बरती जा रही लापरवाही के चलते दो सफाइकर्मियों को निलंबित भी किया था.

पार्किंग समस्या से रोड जाम : शहर के व्यस्ततम इलाकों में इन दिनों पार्किंग व्यवस्था आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. शहर में निर्धारित पार्किंग पाइंट नहीं होने से कई बार घंटों तक सड़कों पर जाम के हालात बने रहते है. इस दौरान स्कूलों की छुट्टी या ऑफिस टाइम पर शहर में कई बार रोड जाम के हालात बनते हैं. वहीं, आवश्यक सेवाओं में भी व्यवधान उत्पन्न होता है. कई बार रोड जाम होने पर लोगों के बीच आपसी झगड़े तक की नौबत आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details