राजस्थान

rajasthan

JEE MAIN 2024: NTA ने अनफेयर मिंस पर लिया कड़ा एक्शन, 39 स्टूडेंट्स को 3 साल के लिए किया परीक्षा से वंचित - JEE MAIN 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 1:58 PM IST

JEE MAIN 2024 के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों ( अनफेयर मिंस) में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सख्त एक्शन लिया है. एजेंसी ने 39 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित (डीबार) कर दिया है.

JEE MAIN 2024: NTA debars 39 students from exam on unfair exam
NTA ने अनफेयर मिंस पर लिया कड़ा एक्शन, 39 स्टूडेंट्स को 3 साल के लिए किया परीक्षा से वंचित

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों (अनफेयर मिंस) में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सख्त एक्शन लिया है. एजेंसी ने 39 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित (डीबार) कर दिया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस संबंध में एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें मल्टीपल एप्लीकेशन फॉर्म से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के रोके गए परिणामों तथा अनुचित साधनों के प्रयोग के चलते की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा है कि जेईई मेन सेशन 1 व 2 के जारी किए गए परिणामों में कई स्टूडेंट्स के परिणाम रोक दिए गए थे. इन स्टूडेंट्स की ओर से लगातार ईमेल व अन्य माध्यमों से कारण पूछे जा रहे थे. जेईई मेन के पब्लिक नोटिस और इनफोर्मेशन बुलेटिन में यह बता दिया गया था कि एक स्टूडेंट के मल्टीपल एप्लीकेशन फार्म भरे जाने को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसा पाया जाने पर रिजल्ट रोका जा सकता है व निरस्त किया जा सकता है. एक से अधिक आवेदनों को अनुचित साधनों का प्रयोग (अनफेयर मींस) में शामिल किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन आवेदन 7 मई तक, 1 अप्रैल के बाद के ओबीसी व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को मिलेगी मान्यता

एनटीए ने साफ किया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार एक ही वर्ष में एक स्टूडेंट अलग - अलग एप्लीकेशन फार्म से दो स्कोर कार्ड प्राप्त नहीं कर सकता. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अलग-अलग एप्लीकेशन नम्बर से परीक्षाएं दी हैं, उनका जो बेस्ट स्कोर था, उसे जारी कर दिया गया है. इसकी अधिक जानकारी जेईई मेन के ईमेल पर ली जा सकती है. इसमें ही 39 स्टूडेंट्स पर अनफेयर मींस के तहत की कार्रवाई के बारे में बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details