बिहार

bihar

चुनाव में महागठबंधन को नहीं मिल रहे हैं उम्मीदवार, जनक राम बोले- 'बिहार में 40 सीट पर हमारी जीत होगी' - Janak Ram taunt on mahagathabandhan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:45 PM IST

Minister Janak Ram: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने महागठबंध पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए महागंठबंधन को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है. बिहार की जनता ने 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी खारिज कर दी है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता वोट करेगी और बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी.

मंत्री जनक राम
मंत्री जनक राम

पटना: सियासी दंगल में हर पार्टी एक दूसरे से अव्वल रहना चाहती है. हर समीकरण को देखकर प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याणमंत्री जनक रामने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों को सभी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार भी नहीं मिले हैं. दलों को मंथन करना पड़ रहा है. दिल्ली में आयोजित रैली को लेकर जनक राम ने कहा कि रैली से महागठबंधन को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता उन्हें पहले ही खारिज कर चुकी है.

महागठबंधन को नहीं मिल रहा कैंडिडेट: लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीतियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. एनडीए ने सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन महागठबंधन की ओर से अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है. मंत्री जनक राम ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए का कि बिहार की जनता ने 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी खारिज कर दी है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता वोट करेगी और बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी.

"लोकसभा चुनाव में महागठबंन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. जो उम्मीदवार है भी वह बीजेपी से मुकाबला करने से घबरा रही है. बिहार की जनता ने 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी खारिज कर दी है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता वोट करेगी और बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी."-जनक राम, मंत्री

चुनाव में सबक सिखाएगी जनता:बाहुबली नेता और महागठबंधन की सीट पर टिकट की चाह में रहने वाले मुन्ना शुक्ला ने जाति सूचक टिप्पणी की है. जिसे लेकर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले से ही दलितों का अपमान करते रहे हैं. अब महागठबंधन नेता भी जाति सूचक बात कह रहे हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें

'अनुसूचित जाति के बेटे को मंच पर नहीं मिला उचित सम्मान, इस्तीफा देकर लाज बचाएं रत्नेश सदा', भाजपा की अपील

'कांग्रेस ने महादेव एप से जुटाए करोड़ों रुपये, चुनाव को प्रभावित करने की साजिश', BJP MLA का बड़ा आरोप

Last Updated : Mar 31, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details