जामताड़ा:22 जनवरी को कई सालों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में श्री राम मंदिर आ रहे हैं और भगवान श्री राम का अभिषेक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. इसे लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वहीं जामताड़ा पूरी तरह से राममय हो गया है. इसे लेकर जामताड़ा में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पूरे शहर को बिजली की रोशनी से सजाया गया है. पूरा जामताड़ा जगमगाने लगा है.
22 जनवरी को राम भक्तों ने जामताड़ा से विभिन्न स्थानों से राम की झांकी और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की है. इतना ही नहीं सभी प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई कर बिजली की रोशनी से सजाया गया है. दीप उत्सव मनाने की तैयारी हो चुकी है. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है. राम भक्तों द्वारा बताया गया कि भव्य आकर्षक झांकी और शोभा यात्रा निकाली जायेगी. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
पुलिस की भी पूरी तैयारी:22 जनवरी को देखते हुए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. राम भक्तों के उत्साह में कोई खलल न पड़े. किसी भी प्रकार की अशांति न हो और माहौल सौहार्द्रपूर्ण बना रहे, इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.