राजस्थान

rajasthan

जालोर में 1.83 करोड़ रुपए की नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 8:25 PM IST

Smuggling in Jalore, जालोर में भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 83 लाख रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की हैं. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Illegal drugs Seized in Jalore
Illegal drugs Seized in Jalore

जालोर.जिले की भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर भीनमाल के ग्राम निम्बावास में छगनराम पुत्र भावाराम चौधरी के घर पर दबिश दी गई. इस दौरान उसके घर से अवैध रूप से भंडारण की गई एनडीपीएस घटक युक्त नशीली प्रतिबंधित दवाइयां जब्त कर आरोपी छगनलाल को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार भीनमाल पुलिस ने 1 करोड़ 83 लाख रुपए की नशीली दवाइयां बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि आरोपी छगनलाल ने भारी मात्रा में नशीली टेबलेट्स जोधपुर से खरीदना बताया, जिसके बाद अब जोधपुर के कनेक्शन की जांच की जा रही है. वहीं, नशीली दवाइयों के साथ ग्रेसटोप्रो की 240 टेबलेट मिली. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी की ओर से अलग से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इन नशीली टेबलेट्स की बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 83 लाख 84000 है.

पढ़ें. नशा के सौदागरों के खिलाफ करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध अफीम जब्त

जोधपुर से खरीदता था टेबलेट्स :आरोपी छगनराम चौधरी ने बताया कि वह यह टेबलेट जोधपुर से एक व्यक्ति से लाता है, जो उसे अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से कॉल कर टेबलेट का आर्डर लेता है. टेबलेट का पेमेंट हवाला के जरिए भेज देता था. वो यह टेबलेट बस से मंगवाकर भीनमाल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर को अवैध रूप से बेचता था. कुछ टेबलेट नशा करने वाले व्यक्तियों को भी दी जाती थी और कुछ टेबलेट अफीम बनाने वालों को भी बेचा जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details