मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मिसेज इंटरनेशनल ग्लोबल ब्यूटी तानी गौतम जबलपुर से निकल मचा रहीं दुनिया में धूम, खेलों में करेंगी धमाल - MRS INTERNATIONAL BEAUTY PAGEANT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:18 AM IST

Jabalpur Lady Wins Beauty Pageant: जबलपुर की रहने वाली तानी गौतम ने मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है. तानी गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता तैयारी और जबलपुर से लेकर मलेशिया तक पहुंचने के अपने अनुभव शेयर किये.

Jabalpur Lady Wins Beauty Pageant
तानी गौतम ने जीता मिसेज वर्ल्ड कंपटीशन

तानी गौतम ने जीता मिसेज वर्ल्ड कंपटीशन

जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर की तानी गौतम ने मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता को जीता है. यह प्रतियोगिता मलेशिया में हुई थी. तानी गौतम जबलपुर के शास्त्री नगर इलाके की रहने वाली हैं और उनका एक 10 साल का बेटा भी है. शादीशुदा जिंदगी में परिवार को समय देने के साथ ही तानी गौतम ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को जीतकर यह साबित कर दिया है कि शादी इच्छाओं का अंत नहीं होती बल्कि यदि मौका मिले तो शादी के बाद भी इच्छाएं पूरी की जा सकती हैं.

तानी गौतम ने भगवान शंकर की नटराज छवि को प्रस्तुत किया था

मलेशिया में आयोजित मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता

जबलपुर की शास्त्री नगर में रहने वाली तानी गौतम का एक 10 साल का बेटा भी है, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती और काबिलियत के दम पर इस प्रतियोगिता को जीत है. तानी गौतम का कहना है कि ''इस प्रतियोगिता में केवल खूबसूरती को ही जज नहीं किया जाता बल्कि पूरी पर्सनालिटी को परखा जाता है. आपके मिलने जुलने के तरीके, दूसरों की बातों का सम्मान करने जैसी छोटी-छोटी बातों पर बारीकी से नजर रखी जाती है.'' तानी गौतम का कहना है कि ''मलेशिया में हुई इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को अपनी संस्कृति से जुड़े हुए परफॉर्मेंस भी देने होते हैं. तानी ने इस आयोजन में कत्थक पेश किया था. वही तानी गौतम ने रैंप वॉक के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए भगवान शंकर की नटराज छवि को प्रस्तुत किया था जो वहां सबसे ज्यादा पसंद किया गया.

जबलपुर की तानी गौतम ने जीता मिसेज वर्ल्ड कंपटीशन

तानी को मिला पति का सपोर्ट

तानी गौतम का कहना है कि ''उनके लिए अपने परिवार को समय देते हुए अपनी इच्छाओं को पूरा करना बड़ी चुनौती का काम था. लेकिन इसमें उनके पति नितिन गौतम ने उनकी बहुत मदद की. इस प्रतियोगिता के लिए जब तानी गौतम तैयारी कर रही थी तो बच्चे का पूरा ध्यान उनके पति नितिन गौतम रखते थे.''तानी का कहना है कि ''वे अपने वजन का बहुत ध्यान रखती हैं और इसके लिए वह नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करती हैं. इसके साथ ही खाने में भी केवल शाकाहारी भोजन ही लेती हैं और फास्ट फूड बिल्कुल भी नहीं खाती.''

अपने पति और बेटे के साथ तानी

Also Read:

Apeksha Mrs. India: भोपाल की अपेक्षा डबराल ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने की चाहत

शाजापुर में 70 साल की बुजुर्ग महिला का स्वैग, कांधे पर बंदूक टांग कर पहुंची थाने, कराई जमा - Shajapur Old Woman Deposit Her Gun

Indore Great Teacher : शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल है ये महिला शिक्षक, गरीब परिवारों के बच्चों का भविष्य संवारा, राज्यपाल पुरस्कार से होंगी सम्मानित

खेल क्षेत्र में बनाएंगी पहचान

हालांकि शादीशुदा महिलाएं अब घरेलू जिम्मेदारियां के अलावा दूसरे काम भी कर रही हैं, लेकिन शादीशुदा महिलाओं का ब्यूटी इवेंट में हिस्सा लेना एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है और उसमें भी जबलपुर जैसे छोटे शहर की महिला के लिए इसे एक बड़ी क्रांति कहा जा सकता है. क्योंकि जबलपुर में अभी भी शादीशुदा महिलाओं को बहुत अधिक स्वतंत्रताएं नहीं है. तनी गौतम का कहना है कि वे इस कंपटीशन के बाद रुकेंगी नहीं बल्कि उन्होंने गन शूटिंग सीखना शुरू किया है और वह शूटिंग के जरिए खेलों में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details