मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना, ट्रैक्टर ने दो स्कूली छात्रों को रौंदा, मौके पर मौत - Road accident Tilwara Jabalpur

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:21 AM IST

मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र का है. इस दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में दोनों चचेरे भाइयों की जान चली गई. दोनों ही मृतक नाबालिग थे और तिलवारा पुल के आगे बने रमनगरा गांव के रहने वाले थे.

ROAD ACCIDENT TILWARA JABALPUR
जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना

जबलपुर के तिलवारा में रोड एक्सीडेंट

जबलपुर.तिलवारा में हुए भीषण सड़क हादसे ने दो स्कूली छात्रों की जान ले ली. रोड एक्सीडेंट में मारे गए दोनों छात्र चचेरे भाई थे. हादसे में जान गंवाने वाले विधित और शिवांश बाइक पर सवार होकर अपने स्कूल से गांव की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर मौत बनकर उनका इंतजार कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो अन्य छात्र भी घायल हुए हैं.

तिलवारा में ऐसे हुआ ये भयानक हादसा

दरअसल, मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र का है. तिलवारा पुल के करीब रमनगरा गांव है. इसी गांव के चार छात्र स्कूल से लौट रहे थे. इनमें से 17 साल का शिवांश 11वीं कक्षा का छात्र था जो नगर निगम के तिलवारा स्कूल में पढ़ रहा था और उसका चचेरा भाई विदित सेंट ऑगस्टीन स्कूल में पढ़ता था. इनके साथ दो और छात्र बाइक पर सवार थे. छात्र जब हाईवे क्रॉस करके अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी उनकी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.

बेहद तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर इतना तेज था कि वह 50 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. वहीं उसका टायर बच्चों पर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दो छात्र दूर जाकर गिरे जिनकी इस हादसे में जान बच गई. एक्सीडेंट देखकर इलाके में चीख पुकार मच गई और लोगों ने ड्राइवर को धर दबोचा. जिस ट्रैक्टर ने टक्कर मारी उसे ट्रैक्टर में गिट्टी भरी हुई थी. दरअसल, इस इलाके में गिट्टी के कई क्रेशर हैं जिनसे गिट्टी की सप्लाई शहर में होती है. इन ट्रैक्टर्स के पास खेती में उपयोग के कागज होते हैं इसलिए अक्सर इन्हें पुलिस रोक लेती है और पुलिस से बचने के लिए ये ट्रैक्टर चालक बहुत तेजी से वाहन चलाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना इसी वजह से हुई.

तिलवारा एएसआई राकेश तिवारी ने घटना की सूचना देते हुए कहा, ' इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हैं. सभी छात्र रमनगरा के हैं और स्कूल से अपने घर जा रहे थे'

Read more -

दलाल की गुंडागर्दी, जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से ऑफिस में मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज

जबलपुर में एक महिला ने माता को चढ़ाई जीभ, अस्पताल ले जाने की जगह भजन करता रहा परिवार

गांव में पसरा मातम

शिवांश और विदित दोनों ही अपने घरों में इकलौते लड़के थे, जैसे ही उनकी मौत की खबर परिवार को मिली तो पूरा परिवार रोता बिलखता सड़क पर पहुंच गया. घटना के बाद मासूमों के गांव में मातम पसरा हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details