मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर की फाइव स्टार होटल विजन महल में देर रात लगी आग, चल रही थी पार्टी, हॉल जलकर खाक - Fire in Vijan Mehal Jabalpur

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:42 AM IST

विजन महल होटल में जिस दौरान आग लगी, उस दौरान यहां एक पार्टी चल रही थी और ग्राउंड पर 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस घटना से होटल की स्टार रैंकिंग और बिल्डिंग की फायर सेफ्टी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Fire in Vijan Mehal Jabalpur
होटल विजन महल में देर रात लगी आग

होटल विजन महल में देर रात लगी आग

जबलपुर. फाइव स्टार होटल विजन महल में सोमवार रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग होटल के एक हॉल में लगी थी जिसने तेजी से विकराल रूप ले लिया. देर रात एक पार्टी के दौरान इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, होटल का एक हॉल जलकर खाक हो गया है.

जब आग लगी तब होटल में पार्टी चल रही थी

जिस दौरान होटल में आग लगी उसे दौरान होटल में एक बड़ी पार्टी चल रही थी मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आंग की लपटें देखते ही पार्टी में मौजूद लोगों मैं भगदड़ मच गई और लोग पार्टी छोड़कर भागने लगे. जैसे ही होटल में आग की घटना की सूचना मिली तुरंत मौके पर एक-एक करके फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंच गईं. अग्निशमन दल की तत्परता से आग हॉल के बाहर नहीं फैल पाई. जिस दौरान होटल में यह दुर्घटना घटी उस समय विजन महल में लगभग 500 गेस्ट मौजूद थे.

फाइव स्टार होटल होने का दावा

ये जबलपुर शहर की सबसे आलीशान होटलों में से एक है. होटल प्रबंधन का दावा है कि वे अपने उपभोक्ताओं को फाइव स्टार फैसिलिटी उपलब्ध करवाते हैं. हालांकि, इस घटना से होटल की स्टार रैंकिंग और बिल्डिंग की फायर सेफ्टी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Read more -

घर के सामने आई थी बारात और दुल्हन का पूरा घर जलकर हो गया खाक, पन्ना में भयानक हादसा

जबलपुर में बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए किया खास इंतजामात, IPL फैन पार्क में लोगों ने की ये मांग

शादी-पार्टी में बढ़ रही अग्नि दुर्घटनाएं

आजकल होटल में होने वाले शादी समारोह में बड़े पैमाने पर साज सज्जा की जाती है और सुंदरता के चक्कर में सुरक्षा में लापरवाही बरती जाती है. इससे आए दिन शादी-पार्टी में अग्नि दुर्घटनाएं हो रही हैं. कुछ ऐसा ही विजन महल होटल में भी देखने को मिला है. यह जबलपुर की सबसे महंगी होटलों में से एक है और यहां पार्टी का आयोजन करने पर अच्छा खासा खर्च होता है.ऐसी स्थिति में होटल में आग लग जाना इसकी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details