मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विवेक तंखा का मोहन मंत्रिमंडल पर तंज, राम मंदिर जाना संविधान के खिलाफ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 9:31 PM IST

Vivek Tankha on Mohan Cabinet: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के राम मंदिर के दर्शन करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है, भारत एक सेकुलर देश है और यहां किसी धर्म का प्रचार नहीं कर सकते.

Vivek Tankha on Mohan Cabinet
मोहन कैबिनेट पर विवेक तंखा का तंज

विवेक तंखा का मोहन मंत्रिमंडल पर तंज

जबलपुर।मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एक साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने सरकार के इस कदम पर सवाल खड़ा किया है. विवेक तंखा का कहना है कि ''संविधान में सरकारों को धर्मनिरपेक्ष कहा गया है और कोई भी सरकार खुलकर किसी धर्म का प्रचार नहीं कर सकता, लेकिन भाजपा में संविधान की इस मूल अवधारणा का सम्मान नहीं किया जा रहा.'' विवेक तनखाह ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की पीठ ने सांसद और विधायकों के रिश्वत लेने पर उन्हें सामान्य अपराधी मानकर मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का कहना है कि ''वह सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों की पीठ के इस फैसले का स्वागत करते हैं, जिसमें जजों ने पैसा लेकर सदन में वोट करने वाले और पैसा लेकर सदन में सवाल उठाने वाले सांसदों और विधायकों को विशेष अधिकार की छूट खत्म कर दी है. अब यदि संसद में कोई भी चुनाव हुआ जनप्रतिनिधि पैसा लेकर सवाल पूछता है या पैसा लेकर वोट देता है तो उसे सामान्य अपराधी मानते हुए उस पर रिश्वत लेने का मुकदमा चलेगा.''

राज्य सरकार धर्मनिरपेक्ष नहीं

विवेक तंखा का कहना है कि ''उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है जब किसी राज्य की पूरी सरकार खुल कर धर्म का प्रचार कर रही हो.'' विवेक तनख्वाह ने बताया कि ''हमारा संविधान सरकारों को सेकुलर मानता है और धर्मनिरपेक्ष होने का मतलब यही है कि सरकार किसी एक धर्म विशेष को प्राथमिकता नहीं दे सकती लेकिन मध्य प्रदेश सरकार है जो खुलकर संविधान की इस मूल अवधारणा के खिलाफ काम कर रहे ही. मध्य प्रदेश के पूरे मंत्री एक साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए गए. यह संविधान की मूल अवधारणा के खिलाफ है. धर्म लोगों की निजी आस्था का विषय है और उसे सरकार द्वारा प्रचारित प्रसारित करना सही नहीं है.'' Mohan Cabinets Ramlala Darshan

Also Read:

अयोध्या में बनेगा 5 स्टार मध्य प्रदेश भवन, देवस्थान जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी ब्रांडेड सुविधाएं

CM के साथ MP के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना, जानें- रामलला से क्या कामना करेंगे

राम मंदिर और शंकराचार्य पर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, ये भी बताया कब जाएंगे अयोध्या

कांग्रेस जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विवेक तंखा का कहना है कि ''कांग्रेस भी अपनी सूची जल्द ही जारी करेगी. लेकिन एक बार चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी हो जाए ताकि सरकार की घोषणाएं और सरकारी कार्यक्रम बंद हो सकें. उसके बाद कांग्रेस भी अपनी सूची जारी करेगी और कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.''

Last Updated : Mar 4, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details