हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पंजाब किंंग्स और आरसीबी में कल होगी भिड़ंत, हारने वाली टीम प्लेऑफ रेस से हो जाएगी बाहर - Punjab King vs RCB

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 8:00 PM IST

IPL 2024 Match Between Punjab King and RCB: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कल गुरुवार को अहम मुकाबला होने वाला है. हारने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. दोनों के लिए कल का मैच करो या मरो का है. आरसीबी की टीम पिछले तीन मैच जीत कर आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं होम ग्राउंड में खेल रही पंजाब की टीम भी अच्छी लय में नजर आ रही है.

IPL 2024
आरसीबी के ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए (फोटो- ईटीवी भारत)

धर्मशाला:पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच धर्मशाला किक्रेट मैदान में कल गुरुवार को अहम मैच होने जा रहा है. इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी आस प्लेऑफ के लिए बची रहेगी. वहीं जो टीम हारेगी उसकी उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की खत्म हो जाएगी. दोनों टीमे पिछले कुछ मैचों से अच्छी लय में दिख रही है. दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

वहीं आरसीबी के ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह ने कहा कि आरसीबी ने जब स्टार्ट किया था, तब चीजें सही नहीं गई. लेकिन अब अच्छी लय में टीम खेल रही है. और जीत रही है. उन्होंने कहा कि मोमेंटम को लगातार जारी रखना चाहेंगे. हम अगले तीनों ही मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे. जिससे प्लेऑफ में शामिल होने की उम्मीद बनी रहे.

उन्होंने कहा कि आरसीबी ने जब आईपीएल के मैच खेलने शुरू किए थे, तब टीम के खिलाड़ी इतनी अच्छी फॉर्म में नहीं थे. जिस कारण आरसीबी को प्वांइट टेबल पर काफी नीचे रहना पड़ा. लेकिन अब टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और हर खिलाड़ी मैच को जीतने के मकसद से कल मैदान में उतरेगा.

वहीं कल खेले जाने वाले इस मैच को लेकर भी एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और आज एचपीसीए द्वारा क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑफ लाइन टिकट काउंटर भी लगा था. जहां से कल खेले जाने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी-अपनी टिकट खरीदी. बता दे कि कल का मैच शाम को खेला जाएगा. शाम 7 बजे टॉस होगी और ठीक 7:30 पर मैच शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:आईपीएल मुकाबले के लिए दो मई को धर्मशाला पहुंचेगी किंग्स इलेवन पंजाब, 11 मई तक पर्यटकों के लिए स्टेडियम रहेगा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details