मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 2:22 PM IST

Indore blind murder love triangle : इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है. प्रेम त्रिकोण के कारण हत्या की गई. महिला के प्रेमी को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई कि उन दोनों के बीच में कोई आए. मुख्य आरोपी व तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Indore blind murder love triangle
प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा

इंदौर।शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिग को दबोचा है. मंगलवार रात पुलिस ने खून में लथपथ सुनसान इलाके की झाड़ियां में एक युवक का शव बरामद किया था. उसकी चाकू और ब्लेड से बेरहमी से हत्या की गई. घटनास्थल के पास से पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए. इसमें कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे थे.

लखनऊ के युवक की इंदौर की महिला से दोस्ती

पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया. मृतक तौसीफ अहमद लखनऊ का रहने वाला था. उसकी इंदौर में एक महिला से दोस्ती व्हाट्सएप के माध्यम से हुई थी. इसकी जानकारी महिला के प्रेमी अंश यादव को लगी. महिला ने अपने प्रेमी को बताया कि तौसीफ उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इसके बाद महिला के प्रेमी ने तौसीफ को रास्ते से हटाने के लिए अपने छोटे भाई और दो नाबालिग का सहारा लिया. महिला के मोबाइल से तौसीफ से संपर्क कर उसे इंदौर बुलाया गया.

सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से हत्या

तौसीफ को इंदौर के एरोड्रम इलाके के एक गार्डन में सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू व ब्लेड मारकर हत्या कर शव फेंक दिया गया. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए. इसके बाद पुलिस ने अंश यादव सहित तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्याकांड में क्या भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है. महिला को पुलिस तलाश रही है. आरोपियों के पिता 15 बटालियन में हेड कांस्टेबल हैं. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछतछ की जा रही है.

रेस्टोरेंट कारोबारी की चाकू से हमला कर हत्या

ये खबरें भी पढ़ें...

बसपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने शादी समारोह से निकलते ही सीधे सिर में मारी गोली

भाजपा नेता की बर्बरता, युवक को अगवा कर पीट-पीटकर हत्या, दहशत में परिजनों ने नहीं कराई रिपोर्ट

इंदौर में रेस्टोरेंट संचालक की हत्या

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट कारोबारी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. पूर्व विधायक संजय शुक्ला के घर के सामने चौबे रेस्टोरेंट के संचालक सुनील चौबे पर बदमाश लल्ला बोरासी व अन्य ने चाकू से हमला किया. लल्ला बोरासी का सुनील चौबे की दुकान के सामने ऑटो चालक से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक और लल्ला बोरासी सुनील के रेस्टोरेंट में घुस गए और चाकू से हमला किया. पुलिस आरोपी लल्ला बोरासी व अन्य की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details