मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के ये होंगे हॉल्ट - indian railway summer special

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:06 PM IST

भारतीय रेलवे गर्मियों के अवकाश को देखते हुए लगातार समर स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है. भोपाल से एक और समर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी. ये ट्रेन कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली है. भोपाल से दक्षिण भारत (केरल) की ओर यात्रा करने वालों के लिए ये एक और ट्रेन है.

indian railway summer special
भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन

भोपाल।पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार गर्मियों के अवकाश को देखते हुए ट्रेन संख्या 06071/06072 कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन वाया बीना, भोपाल, इटारसी होते हुए चलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों के लिए 3 जून तक ट्रेन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया "गाड़ी संख्या 06071 कोच्चुवेली-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31.05.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोच्चुवेली स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 08.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06072 नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से 05.10 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे बीना, 15.25 बजे भोपाल, 17.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी."

ALSO READ:

बढ़ते गर्मी के बीच आप अपनी यात्रा न करें कैंसिल, रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेन

गर्मियों की छुट्टी की है प्लानिंग? तो देख लें समर स्पेशल ट्रेनों का रूट और पूरा शेड्यूल

छुट्टियों में घूमने वालों के लिए अच्छी खबर, MP को रेलवे ने इन स्टेशनों के लिए दी समर स्पेशल ट्रेन

इस समर स्पेशल ट्रेन के ये रहेंगे हॉल्ट

इस गाड़ी में 01-01 वातानुकूलित प्रथम व द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणीस 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे. रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में कोल्लम, कायमकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टायम, एर्नाकुलम (दक्षिण), अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड़ , पोदनूर , कोयंबटूर , तिरुप्पुर, इरोड , सलेम , जोलारपेट्टई, काटपाडी, चित्तूर, तिरुपति मेन, रेनीगुंटा, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा , वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर , इटारसी, भोपाल, बीना, विदिशा, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details