धर्मशाला:7 मार्च से धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के मध्य टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. वहीं, इस टेस्ट मैच को लेकर भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी आज सुबह करीब 9:20 पर स्पेशल विमान के द्वारा कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंच गए. इसके बाद क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला पहुंचाया गया. 7 मार्च से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान धर्मशाला में मौसम भी साफ बना रहेगा.
5 मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान, 7 को है मैच
मौसम विभाग के अनुसार पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि अभी धर्मशाला में मौसम खराब बना हुआ है और धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात भी हो रहा है. जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पांच मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा इस मैच को देखने के लिए भारत सहित इंग्लैंड से भी क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेंगे.