झारखंड

jharkhand

कार्यकर्ता मुझे माफ करें, लोकतंत्र में मारपीट का कोई स्थान नहीं, जानिए केएन त्रिपाठी ने क्यों मांगी माफी - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 9:30 AM IST

KN Tripathi. इंडिया गठबंधन के चतरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने राजद कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वो 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर भी जमकर निशाना साधा.

India Alliance Chatra Lok Sabha seat candidate KN Tripathi targeted BJP candidate
India Alliance Chatra Lok Sabha seat candidate KN Tripathi targeted BJP candidate

चतरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चतरा: भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के बनाए भारतीय संविधान को बदलना चाहती है. इसी चाहत में भाजपा 400 पार का नारा लगाकर तीन चौथाई बहुमत हासिल करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी. उक्त बातें इंडिया गठबंधन के चतरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कही. उन्होंने कहा कि चतरा सहित राज्य के सभी 14 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी प्रचंड जीत हासिल करेंगे.

उन्होंने कहा कि रांची में आयोजित उलगुलान रैली में गठबंधन के कार्यकर्ता आपस में ही उलझकर मारपीट कर बैठे थे. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हाथापाई की कोई जगह नहीं है. यह घटना काफी निंदनीय है. इस घटना के लिए मैं खुद जिम्मेवारी लेते हुए तमाम राजद कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता हमारे अंग हैं. किसी एक अंग को तकलीफ होगी तो मुझे भी दर्द होगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कार्यकर्ता मुझे माफ करेंगे और एक साथ खड़े होकर चुनाव में सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को वह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि नामांकन के समय हमारे संस्कार के ऊपर उंगली उठाई है, उन्होंने मुझे संस्कार सिखाया है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि केबीसी में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था कि कौन सा ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां आज तक स्थानीय प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता है. इसलिए मैंने खुद को स्थानीय साबित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी से 1932 का खतियान दिखाने की अपील की है, लेकिन उन्होंने आज तक मुझे अपना खतियान नहीं दिखाया. केएन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मुझे अपना 1932 का खतियान दिखाएं. मैं उन्हें 15 सौ साल का अपना इतिहास दिखाऊंगा.

उन्होंने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का चेरो राजवंश के साथ शतकों पुराना इतिहास रहा है. हम उनके राजपुरोहित हैं और उनका किला आज भी चीख-चीखकर हमारी और हमारे पूर्वजों की स्थानीयता का सबूत दे रहा है. महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि चेरो राजवंश के द्वारा ताम्र पत्र पर हमें जो गांव मिला वह कई सौ साल पहले मिला, जिसके हम खतियानी हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में उलगुलान रैली में हुए विवाद के बाद कोई खाई नहीं है. हम सभी एक साथ हैं और मिलजुल कर चुनाव जीतने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details