दिल्ली

delhi

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में गोपाल राय ने विश्वास नगर से की 'जेल का जवाब वोट से' अभियान की शुरुआत - Jail Ka Jawab Vote se vishwas nagar

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 5:03 PM IST

Jail Ka Jawab Vote se campaign: आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाहदरा के विश्वास नगर से 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा और चुनाव प्रचार का अभियान बनाते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाहदरा विधानसभा के विश्वास नगर से 'जेल का जवाब वोट से' अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार, आम आदमी पार्टी नेता दीपक सिंगला सहित क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सकते हैं. इसलिए अरविंद केजरीवाल की तरफ से संदेश लेकर के आज से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बैठक में शामिल नहीं हुए दिल्ली सरकार के मंत्री, LG ने आलोचना कर गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

वह एक ही संदेश लेकर जा रहे हैं दिल्ली के लिए जब से लोगों ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली दिया, पानी फ्री दिया, स्कूल अच्छा दिया, अस्पताल बेहतर किया, महिलाओं के लिए यात्रा फ्री किया, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की व्यवस्था की. साथ ही इस बजट में हर महिला को 1000 रुपये देने की घोषणा की है.

गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है. दिल्ली के लोगों ने अपने वोट से अरविंद केजरीवाल को चुना लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. आज से अभियान शुरू हुआ है. अगर दिल्ली के लोग चाहते हैं कि उनके मुख्यमंत्री जेल से बाहर आएं तो उनके पास एक ही रास्ता है- जेल का जवाब वोट से दें, झाड़ू की चोट से दें. इसलिए आज से दिल्ली के अंदर यह नारा गूंजेगा 'झाड़ू की चोट से, जेल का जवाब वोट से'. गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोग गुस्से में हैं. दिल्ली के लोग इसका जवाब अपने वोट से देंगे.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानें कोर्ट की टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details