दिल्ली

delhi

शाहदरा में पड़ोसी से हुए झगड़े में 34 साल की महिला की चाकू गोद कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Shahdara woman murdered

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 5:52 PM IST

Shahdara woman murdered: शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना में 34 साल की महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला की चाकू गोद कर हत्या
महिला की चाकू गोद कर हत्या

नई दिल्ली:शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखम सिंह कॉलोनी में 34 साल की महिला की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि पड़ोसियों से हुए झगड़े में महिला को चाकू मारी गई है. हालांकि, आरोपी परिवार का कहना है कि महिला ने खुद को चाकू मारकर घायल किया था, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान 34 वर्षीय सोनी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस स्टेशन फ़र्श बाजार पुलिस स्टेशन को भिकम सिंह कॉलोनी में रहने वाली महिला को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची, गली नंबर 2 के एक मकान में सोनी नाम की महिला घायल अवस्था में मिली. उसके बाएं हाथ पर 2/3 कट के निशान थे और पेट पर एक छोटा सा घाव था.

डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनी और उसके पति सतबीर का अपने पड़ोसियों रामबरन, उसकी पत्नी रीता और उनकी बेटी एकता के साथ झगड़ा हुआ था. बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

फिलहाल पूरी घटना को लेकर कई सवाल है कि आखिर महिला को किसने चाकू मारा और क्यों मारा? इसका जवाब अब तक पुलिस के पास नहीं है ? आरोपियों का कहना है कि महिला ने खुद को चाकू मार कर घायल किया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. महिला कैंसर की पेशेंट थी और पहले भी कई आरोप उसके परिवार पर लगा चुकी थी. आरोपियों की इस दलील पर भी सवाल उठ रहा है कि कोई महिला खुद को चाकू मार कर कैसे घायल कर सकती है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस

दो जिलों से दो शराब तस्कर गिरफ्तार,1050 शराब की बोतल बरामद

वहीं, अपराधी गतिविधियों से जुड़ा शराब तस्करी का मामला दो जिले के दो अलग-अलग थाने सामने आया है. इसमें दो शराब तस्करों को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. एकतरफ वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन इलाके में एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया, जिससे 1000 से अधिक बोतल अवैध शराब की बरामद की गई. वहीं, आउटर जिले के निहाल विहार पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 1050 शराब की बोतल बरामद की है.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर का नाम अमन है जो महज 23 साल का है और यह कार के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी किया करता था. वहीं आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार निहाल विहार थाने में ई रिक्शा के साथ आरोपी उपेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :33 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था लूटपाट का आरोपी, अब जाकर पकड़ में आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details