राजस्थान

rajasthan

पीटीआई भर्ती में भी फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थी बिठाने का खेल, नौकरी हासिल करने वालों के साथ ही डमी कैंडिडेट की तलाश में जुटी एसओजी - Fraud in recruitment examinations

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 12:01 PM IST

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े और धांधली की जड़ें गहराई तक पहुंची हुई है. अब पीटीआई भर्ती में भी फर्जी डिग्री से नौकरी पाने और डमी अभ्यर्थी बिठाने के खेल का रहस्य उजागर हुआ है. एसओजी ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वाले चार पीटीआई को चिह्नित किया है. पीटीआई भर्ती में कैसे फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थी बिठाने का खेल हुआ. पढ़िए यह रिपोर्ट.

भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा
भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा

जयपुर.राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े और धांधली की जड़ें गहराई तक फैली हुई हैं. जेईएन और एसआई भर्ती के बाद अब पीटीआई भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी हासिल करने का खेल सामने आया है. जांच कर रही एसओजी अब इस मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. फर्जी डिग्री हासिल करने वाले चार और डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले तीन पीटीआई को एसओजी ने चिह्नित कर लिया है. इस मामले में अब और नाम जुड़ सकते हैं. साथ ही एसओजी डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले शातिर बदमाशों की भी तलाश में जुटी है. दरअसल, एसओजी ने फर्जी डिग्री गिरोह के सुभाष पूनिया और उसके पीटीआई बेटे परमजीत पूनिया को गिरफ्तार किया तो पीटीआई भर्ती परीक्षा में धांधली की कई परतें सामने आई है.

डिग्री फर्जी ली, परीक्षा में भी बिठाए डमी अभ्यर्थी : एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सीलोसन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीटीआई गणपतलाल, कोलियों की ढाणी (होतीगांव) स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीटीआई विक्रम और सांचोर जिले की एक स्कूल में पीटीआई नरेंद्र ने बीपीएड की फर्जी डिग्री राजगढ़ (चूरू) की ओपीजेएस विश्वविद्यालय से ली थी. इन तीनों ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाए और नौकरी हासिल की. अब मामले का खुलासा होने के बाद से वे गायब हैं. उनकी जगह डमी के रूप में परीक्षा देने वालों की भी एसओजी को तलाश है.

पढ़ें: एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा : अभ्यर्थी जॉइनिंग करने पहुंचा, तो वीडियोग्राफी से खुली पोल, मामला दर्ज

शिक्षा विभाग के बाबू ने पत्नी के लिए ली दो फर्जी डिग्री : इस पूरे मामले में एसओजी ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिक्षा विभाग के दो यूडीसी भी शामिल हैं. इनमें से एक यूडीसी मनदीप ने अपनी पत्नी सुमन को फर्जी डिग्री के जरिए पीटीआई बनवा दिया. उसने पहले एक फर्जी डिग्री ली. लेकिन उसमें जो तारीख अंकित थी. उसके चलते वह भर्ती के लिए पात्र नहीं हो रही थी. ऐसे में मनदीप ने दूसरी फर्जी डिग्री ली और उसमें खुद ही तारीख अंकित की. इस फर्जी डिग्री से उसने अपनी पत्नी सुमन को पीटीआई बनवा दिया. अब एसओजी को सुमन की तलाश है.

लंबी हो सकती है फर्जीवाड़ा करने वालों की फेहरिस्त : इस मामले में एसओजी ने विश्वविद्यालयों से सांठगांठ कर फर्जी डिग्री गिरोह चलाने सुभाष पूनिया और उसके पीटीआई बेटे परमजीत पूनिया को दबोचा है. इनके अलावा शिक्षा विभाग के दो बाबू, एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक और एक अन्य व्यक्ति भी एसओजी की गिरफ्त में है. इन सभी से पूछताछ और आगे पड़ताल में पीटीआई भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले कई और नाम सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details