राजस्थान

rajasthan

कोटा में दो होटल पर पुलिस का छापा, देह व्यापार में शामिल 11 महिलाओं समेत 19 गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 10:49 PM IST

kota police raided कोटा में पुलिस ने दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार में शामिल 11 महिलाओं और 8 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटा.पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार को दो अलग-अलग होटल पर छापा मारा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें देह व्यापार में शामिल 11 महिलाएं भी हैं. इस कार्रवाई के बाद नयापुरा इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक भेजकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, इसमें विवेकानंद सर्किल के नजदीक दो होटल पर अलग-अलग पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था. इस दौरान वहां पर मिली महिला की सहमति मिलने के बाद ही पुलिस टीम ने दबिश दी और होटल के कमरों की तलाशी ली.

इस कार्रवाई में 19 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस ने सभी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पंकज यादव के अनुसार गिरफ्तार महिलाएं कोटा के अलावा दूसरे प्रदेशों की भी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 8 ग्राहक भी शामिल हैं. यह सभी कोटा और आसपास के ही निवासी हैं. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि देह व्यापार में संलिप्त महिलाएं ग्राहकों को फंसाकर होटल में लेकर आई थी.

इसे भी पढ़ें-स्पा सेंटर पर करवाया जा रहा था देह व्यापार, सात महिला समेत कुल 10 गिरफ्तार

कार्रवाई से मचा हड़कंप :स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन होटल में देह व्यापार का अंदेशा जताया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग होटल के बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने होटल में बिना आईडी के रुकने और देह व्यापार पर आपत्ति जताई है. इस पूरे मामले पर प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव का कहना है कि होटल के खिलाफ भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details