राजस्थान

rajasthan

दौसा में बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 17 जख्मी, 4 जयपुर रेफर - Accident in Dausa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 12:16 PM IST

Road Accident in Dausa, दौसा जिले के लालसोट रोड पर बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई. इस घटना में 17 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस हादसे की वजह ओवर स्पीड मान रही है.

PICKUP OVERTURNED IN DAUSA
बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

दौसा. जिले में मंगलवार रात को बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई. इस घटना में पिकअप सवार 17 बाराती घायल हो गए, जिन्हें दौसा पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान 4 घायलों को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मामला दौसा जिले के लालसोट रोड पर स्थित रुक्मणि होटल के पास का है. दरअसल, पिकअप में सवार लोग सिंगपुरा से दौसा बारात में आए थे. देर रात वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस हादसे की वजह ओवर स्पीड मान रही है.

हादसे के बाद बारातियों में मची चीख-पुकार : पिकअप में मौजूद बाराती राजेश महावर ने बताया कि सिंगपुरा से बारात दौसा गई थी. इस दौरान रात में वो वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी लालसोट रोड पर रुक्मणि होटल के पास पिकअप पलट गई. हादसे के दौरान पिकअप में सवार बारातियों में चीख-पुकार मच गई. ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों ने सदर थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना पर जिले की सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों ने पिकअप सवार बारातियों को पिकअप से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें :पुलिस वाहन की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत, मोहल्लेवासियों ने लगाया जाम - Road Accident In Deeg

17 बाराती घायल, 4 जयपुर रेफर : सदर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार हादसा बीती रात करीब 12:48 बजे का है. उन्होंने बताया कि हादसे का कारण प्रथम दृष्टया ओवर स्पीड है, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी है लेकिन इसकी पुष्टि मामले की जांच के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल सभी घायलों का दौसा और जयपुर में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details