दिल्ली

delhi

सीयूईटी-यूजी में एक लाख से अधिक आवेदन वाले 13 विषयों की परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन - CUET UG 13 subjects exam offline

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 11:00 PM IST

CUET UG 13 subjects exam offline: सीयूईटी-यूजी में एक लाख अधिक आवेदन वाले विषयों की ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी. इसका एबीवीपी ने स्वागत किया है.

CUET UG 13 subjects exam offline
CUET UG 13 subjects exam offline

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) यूजीसी के निर्देश पर संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी)-2024 में एक लाख से अधिक आवेदन वाले 13 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा. इन 13 विषयों में अर्थशास्त्र, बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, जनरल टेस्ट, हिंदी, इतिहास, गणित, भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान शामिल हैं. वहीं एक लाख से कम आवेदन वाले विषयों की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. इस निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एनटीए के स्वागत किया है.

एबीवीपी ने कहा कि इन विषयों की एक साथ, एक पाली में परीक्षाएं आयोजित होने से विद्यार्थियों को सहूलियत होगी और एक ही विषय की अलग-अलग पाली में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र के जटिल या आसान होने संबंधी छात्रों की चिंताओं का भी समाधान हो सकेगा. परिषद मांग करती है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं के आयोजन के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र उनके नजदीकी स्थान पर देने, पारदर्शिता, प्रश्नपत्रों को त्रुटिरहित बनाने जैसे बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसी साल से नेट परीक्षा के आधार पर होगा पीएचडी में एडमिशन

उल्लेखनीय है कि सीयूईटी यूजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल को समाप्त हो गई है. इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन विद्यार्थियों के अनुरोध पर यूजीसी ने इस तिथि को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. वहीं इसमें सुधार करने की अंतिम तिथि को 7 अप्रैल से बढ़ाकर 8 अप्रैल किया गया था. यूजीसी ने सीयूईटी यूजी में पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक आवेदन आने की संभावना जताई थी.

अभी तक सीयूईटी में 246 विश्वविद्यालय शामिल हो चुके हैं. इनमें से 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 20 डीम्ड यूनिवर्सिटी और 105 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. बता दें, यूजीसी द्वारा सीयूईटी-यूजी की प्रवेश परीक्षा की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है. इसका ऐलान 25 से 31 मई के बीच किए जाने की संभावना जताई जा रही है. इस महीने के अंत तक यूजीसी द्वारा इन तारीखों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-दलालों पर नकेल कसने के लिए एम्स ने जारी किया व्हाट्सऐप नंबर, करें शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details