राजस्थान

rajasthan

गैस सिलेंडर में धमाका, बाल-बाल बचे लोग, लाखों का सामान जलकर राख - Blast in Gas cylinder

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 8:32 PM IST

बहरोड के तिलक नगर में चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि घर में मौजूद लोग समय रहते घर से बाहर निकल गए.

Blast in Gas cylinder
Blast in Gas cylinder

बहरोड़.नगर परिषद के तिलक नगर में गुरुवार शाम को चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका हो गया. धमाके के बाद सिलेंडर से निकली आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज धमाके के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. सिंलेडर में आग लगते ही घर में परिवार के लोग घर से बाहर निकलकर आ गए. धमाका इतनी तेज था कि मकान में दरारें आ गई. समय रहते घर में मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

दमकल विभाग के इंचार्ज विक्रम ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बे में एक सिलेंडर फट गया है. सिलेंडर में ब्लास्ट की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान घर में रखा टीवी, फ्रिज, कूलर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए. मामले की सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-रिसाव हो रहे गैस सिलेंडर को पानी की टंकी में डालना पड़ा महंगा, आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे - Gas Cylinder Burn

इलाके में मची अफरा-तफरी : दमकल की गाड़ी के समय पर पहुंचने पर जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. सिलेंडर में ब्लास्ट से आसपास के घरों में मौजूद लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए. कुछ देर तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details