राजस्थान

rajasthan

जयपुर मेट्रो के नए फेज को लेकर अहम बैठक, सीएम भजनलाल बोले- देश भर में मॉडल के रूप में विकसित हो जयपुर मेट्रो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 10:28 PM IST

New Phase of Jaipur Metro, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नए फेज को लेकर अहम बैठक की.

New Phase of Jaipur Metro
New Phase of Jaipur Metro

जयपुर. जयपुर में मेट्रो का विस्तार होने जा रहा है. अब सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्यानगर तक मेट्रो का विस्तार होगा. इसको लेकर नए सिरे से डीपीआर तैयार की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नए फेज को लेकर अहम बैठक की. इस दौरान सीएम ने मेट्रो के नए फेज सीतापुरा से अंबाबाडी और विद्याधर नगर तक विस्तार की डीपीआर नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए.

मॉडल के रूप में विकसित हो जयपुर मेट्रो :इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुरवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसे देखते हुए जयपुर मेट्रो को देश भर में मॉडल मेट्रो के रूप में विकसित किया जाए. इस प्रोजेक्ट में खर्च और लागत का समुचित आकलन किया जाए, ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग होने के साथ ही आमजन के लिए भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके.

इसे भी पढ़ें -जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत...बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी (मानसरोवर से 200 फीट बाईपास पर अजमेर रोड चौराहे तक) का शिलान्यास भी शीघ्र किया जाए. सीएम ने कहा कि जयपुर मेट्रो की कनेक्टिविटी में शहर के भीड़ वाले प्रमुख स्थलों को सम्मिलित किया जाए. साथ ही भविष्य में इसके विस्तार की संभावनाओं का भी ध्यान रखा जाए. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव (नगरीय विकास) टी. रविकान्त, जयपुर मेट्रो के सीएमडी पी. रमेश सहित जेएमआरसी के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details