झारखंड

jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः आईजी अभियान ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा, कहा-सीमावर्ती क्षेत्रों में रखें निगरानी - Preparations For Lok Sabha Election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 10:56 PM IST

IG Abhiyan held meeting in Ranchi .झारखंड पुलिस लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलर्ट हो गई है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत आईजी अभियान ने टॉप के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2024/jh-ran-04-smikshabaithak-photo-7200748_22032024212306_2203f_1711122786_852.jpg
Preparations For Lok Sabha Election

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार को राज्य चुनाव के नोडल प्रभारी सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान नक्सल अभियान, विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के विषय पर समीक्षा की गई.

पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश

आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्व से संचालित पुलिस चेकपोस्ट और चेकनाकों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती और विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.आईजी ने निर्देश दिया कि सभी एसपी स्वयं भौतिक सत्यापन करें, ताकि अवैध रूप से ले जाए जाने वाले कैश, अवैध शराब, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

कुर्की वारंट का करें तामिला, अपराधियों को चिन्हित करें

आईजी ने सभी जिलों के एसपी और सभी जोनल डीआईजी को आदेश दिया कि अपने क्षेत्र में लंबित वारंट, कुर्की का तामिला कराएं. साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें .अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी अद्यतन रिपोर्ट की भी आईजी अभियान ने तलब की है.

सोशल मीडिया पर रखें नजर

आईजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट , धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने या अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर चुनाव को बाधित करने वालों को चिन्हित करें.

वीसी के माध्यम से बैठक में ये अधिकारी भी जुड़े थे

बैठक में वीसी के जरिए डीआईजी जगुआर सह नोडल पदाधिकारी इंद्रजीत महथा, डीआईजी वायरलेस अश्विनी कुमार सिन्हा, चुनाव कोषांग के प्रभारी डीआईजी धनंजय कुमार सिंह, धनबाद एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन और सभी डीआईजी और एसपी जुड़े थे.

ये भी पढ़ें-

इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर खास निगरानी, आईजी ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनाव 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, 24 घंटे निगरानी रखने का डीसी ने दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें थानेदार, अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details