बिहार

bihar

होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में कैसे लगी आग? भोजपुर से डरावनी तस्वीरें आई सामने - Bhojpur Train Fire Incident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 9:34 PM IST

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग
भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग

Bhojpur Train Fire Incident: बिहार के भोजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गई जब दानापुर से दिल्ली जा रही होली स्पेशल ट्रेन की बॉगी में आग लग गई. बॉगी में आग लगने के बाद घटना की तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर रूह कांप जाएगी.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद खौफनाक तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाएगी. जिस तरह से ट्रेन के अंदर आग लगी है इससे ऐसा लग रहा है कि घटना काफी भयावह थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस एसी बॉगी में आग लगी है उसमें यात्रियों की संख्या कम थी जिसे समय रहते दूसरी बॉगी में शिफ्ट कर लिया गया था.

मंगलवार की रात की घटनाः दरअसल, घटना मंगलवार की रात 12 से 01 बजे के बीच की है. होली स्पेशल ट्रेन 01410 दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही थी. भोजपुर में कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप अचानक ट्रेन के एसी बॉगी M9 ने आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और सवारी को दूसरी बॉगी में शिफ्ट किया गया.

भोजपुर में आग लगने के बाद बॉगी का हाल

धूं-धूंकर जल गई एसी बॉगीः यात्रियों को शिफ्ट करते ही बॉगी धूं-धूंकर जलने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि बॉगी पूरी तरह जल चुकी थी. इसके बाद जली हुई बॉगी को रेस्क्यू टीम के द्वारा अलग किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया.

एसपी ने दी घटना की जानकारीः भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर यात्रियों से जानकारी ली गई. इस दौरान पता चला कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. घटना को लेकर गहरायी से जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस और विभाग से लगातार संपर्क में हैं. एसपी ने बताया कि होली के दिन दानापुर से ट्रेन खुली थी इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं थी. यात्री को बॉगी से दूसरी बॉगी में शिफ्ट कर लिया गया था.

भोजपुर में आग लगने के बाद बॉगी का हाल

"प्राथमिक अनुसंधान में यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि ट्रेन के अंदर एसी बोगी में किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. पुलिस लगातार रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग के संपर्क में हैं. प्राथमिक जांच में मामला सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से ही घटना घटित हुई. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

भोजपुर में आग लगने के बाद बॉगी का हाल

बड़ा हादसा टलाः एसपी ने बताया कि घटना के बारे में करीब 1 बजे सूचना मिली थी. गजराजगंज थानाक्षेत्र के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगी थी. आपको बता दें कि जिस तरीके से बॉगी में आग लगी है इसके बाद भयावह तस्वीर सामने आयी है. अगर उक्त बॉगी में यात्रियों की संख्या अधिक होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि समय रहते अन्य यात्रियों को दूसरी बॉगी में शिफ्ट कर हादसे को टाल दिया गया.

यह भी पढ़ेंः

भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - Train Caught Fire In Bihar

उद्घाटन के दिन ही न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त

मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी महिला, अचानक चल पड़ी ट्रेन, फिर क्या हुआ देखें VIDEO

Watch Video: नवादा में रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रेन तो चालक फरार, देखिए फिर क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details