उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में सपा नेता की गुंडागर्दी; एक मकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल - SP leader hooliganism

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 4:05 PM IST

मेरठ में सपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. सपा नेता एक मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग करते देखे जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में सपा ने की फायरिंग
मेरठ में सपा ने की फायरिंग

सपा नेता की गुंडागर्दी

मेरठ:मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. सपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर पर फायरिंग की है. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. वही इसका अब वीडियो वायरल हो रहा है.

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर की घटना है. बताया जा रहा है कि आजम ने बेटे के विवाद में फायरिंग की. वहीं, सपा नेता आजम का वीडियो देख पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने तहरीर दी गई है. आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, श्यामनगर निवासी जीशान का ईद के दिन अहमदनगर गली-3 के रहने वाले आजम के पुत्र फैजान से विवाद हो गया था. आजम सपा नेता है और वार्ड-83 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था. जीशान और फैजान के बीच विवाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था, लेकिन समझौता नहीं हुआ.

वहीं इस घटना के बाद फैजान पर जीशान को भुगतने की धमकी देने का आरोप भी लगा है. जीशान अपने दोस्त शाजमान के साथ सोमवार दोपहर को अहमदनगर में कैंटीन में था. यहां फैजान अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और जीशान पर हमला बोल दिया.

इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मामला दर्ज किया जा रहा. फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

ये भी पढ़े: Watch: स्पोर्ट्स कारोबारी के गुर्गों ने दलित की चप्पलों से की पिटाई, एसएसपी से गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details