बिहार

bihar

सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के होमगार्ड जवान की मौत, चुनाव के लिए अररिया में लगी थी ड्यूटी - Road Accident In Araria

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 6:58 PM IST

ROAD ACCIDENT IN ARARIA : बिहार के अररिया सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जवान मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापित था. लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए अररिया आए हुए थे. शनिवार को किसी काम से अररिया के फारबिसगंज गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में होमगार्ड जवान की मौत
अररिया में होमगार्ड जवान की मौत (अररिया में होमगार्ड जवान की मौत)

अररियाःबिहार के अररिया में होमगार्ड जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई. घटना फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन के बरदाहा लाइन चौक की है. जवान की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि जवान किसी काम से फारबिसगंज गया हुआ था इसी दौरान हादसा हो गया.

मुजफ्फरपुर से चुनावी ड्यूटी पर आया थाः घटना शनिवार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है. मुजफ्फरपुर के गायघाट का रहनेवाला था और मुजफ्फरपुर में ही पदस्थापित था. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में अररिया आए हुए था. अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 फोर लेन के बरदाहा लाइन चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाईः दुर्घटना के बाद उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना सहयोगियों ने उनके परिवार वालों को दी. परिवार वालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस लाइन लाया गया. मृतक को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई.

गुरुवार को भी एक जवान की मौतः बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को अररिया में हार्ट अटैक से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई थी. सुधीर कुमार भी मुजफ्फरपुर में पदस्थापित था. मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के फुलवारा गांव के रहने वाले सुधीर कुमार चुनाव ड्यूटी में अररिया आए हुए थे. गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद पीएचसी में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया था. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर के होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में आए थे अररिया - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details