बिहार

bihar

हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर नेपाल से गिरफ्तार, 23 साल से था फरार - Chunnu Thakur arrested from Nepal

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 5:26 PM IST

History Sheeter Chunnu Thakur : उत्तर बिहार के हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर को काठमांडू में शनिवार की रात दबोच लिया गया. काठमांडू में चुन्नू ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उसे बिहार लाया जा रहा है. बिहार बॉर्डर पर एसटीएफ की टीम उसे कब्जे में लेगी. 23 साल बाद पुलिस चुन्नू ठाकुर को पकड़ने में कामयाब हुई है.

नेपाल से चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार
नेपाल से चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्तर बिहार के हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर को नेपाल के काठमांडू से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पुलिस को 23 साल से चमका दे रहा था. आखिरकार चुन्नू ठाकुर को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोचा है. उसे काठमांडू से बिहार लाया जा रहा है.

नेपाल से चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार:बताया गया कि चुन्नू ठाकुर को वर्ष 2001 में शहर के काजी मोहम्मदपुर थाने के गन्नीपुर इलाके से दरभंगा के तत्कालीन डीएसपी दिलनवाज अहमद ने गिरफ्तार किया था. जेल से छूटने के बाद उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछाती रही, लेकिन पिछले 23 साल में वह कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे पुलिस के ही चुनिंदा ओहदेदार अधिकारियों से उसके संबंध रहने की बात कही जाती है.

पुलिस कर रही घर की तालाशी: रविवार को काजी मोहम्मदपुर थाना के गण्नीपुर स्तिथ चुन्नू ठाकुर के आवास पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं. उसके घर की तलाशी भी ली जा रही है. घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है, ताकि, कोई घर में बाहर से अंदर नही कर सके. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

23 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा: बताया जा रहा है चुन्नू की गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ की टीम ने की है. उसे काठमांडू से बिहार लाया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी से मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसके पीछे पुलिस पिछले 23 साल से लगी थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. बताया गया की वर्ष 2019 में बैरिया बस स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई में स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या में वह फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल और सहायक शिक्षक के बीच मारपीट, बच्चे के एडमिशन को लेकर बढ़ा विवाद - fighting in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में 22 लाख कैश के साथ स्वर्ण व्यवसायी और उसका चालक गिरफ्तार, बेतिया से आ रहे थे दोनों - Gold Businessman In Muzaffarpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details