हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में सियासी हलचल, क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों पर फैसला सुनाएंगे विधानसभा अध्यक्ष!

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:44 AM IST

Himachal Political Crisis: हिमाचल में सियासी हलचल जारी है. आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर अपना फैसला सुना सकते हैं. स्पीकर ने 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इसके अलावा वे सदन के इस सेशन की प्रोडक्टिविटी पर भी जानकारी देंगे.

Himachal Political Crisis
हिमाचल सियासी संकट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल जारी है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पिछले कल क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर अपना फैसला रिजर्व कर लिया था. अब संभावना जताई जा रही है कि आज यानी गुरुवार को स्पीकर इस पर अपना फैसला सुनाएंगे. उल्लेखनीय है कि संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्पीकर के समक्ष एक पिटीशन दाखिल की थी. उस पिटीशन में ये कहा गया था कि छह विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है, लिहाजा उन्हें सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित किया जाए? इस पर कल दो बार स्पीकर ने सुनवाई की है.

स्पीकर उस ट्रिब्यूनल के चेयरमैन होते हैं, जो एंटी डिफेक्शन के तहत डिसक्वालिफिकेशन के मामलों की सुनवाई करता है. वहीं, छह विधायकों की तरफ से भाजपा नेता व वरिष्ठ वकील सतपाल जैन ने ट्रिब्यूनल के समक्ष अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि एंटी डिफेक्शन कानून उन विधायकों पर लागू नहीं होता है. अगर स्पीकर छह विधायकों को अयोग्य घोषित करने संबंधी फैसला लेते हैं तो उनके पास इसे हाईकोर्ट में चैलेंज करने का विकल्प है.

11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे स्पीकर

इस बीच, विधानसभा सचिवालय से सुबह ये जानकारी दी गई कि स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया पूर्वाह्न 11 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. संक्षिप्त सूचना के अनुसार स्पीकर ने मीडिया से बात करने के लिए विधानसभा में आमंत्रित किया है. संभावना है कि स्पीकर कुलदीप पठानिया छह विधायकों के मामले में अपना फैसला सुना सकते हैं. इसके अलावा वे सदन के इस सेशन की प्रोडक्टिविटी पर भी जानकारी देंगे. साथ ही सदन में पेश आई हालात पर भी अपना मत व्यक्त करेंगे.

इन 6 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस के छह विधायकों ने वोट किया था. सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, आईडी लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर आदि ने क्रॉस वोट किया था. उनमें तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल थे. इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने पिटिशन दाखिल कर उन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है. इस पर स्पीकर फैसला सुनाएंगे, जो उन्होंने पिछले कल रिजर्व किया था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मामले में हुई सुनवाई, स्पीकर ने सुरक्षित रखा फैसला

Last Updated :Feb 29, 2024, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details