हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal News Update: सभी बागी नेताओं व निर्दलीय विधायकों के घरों पर CRPF की सुरक्षा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 10:22 PM IST

Himachal News Live Update
Himachal News Live Update

22:16 March 14

बागी नेताओं व निर्दलीय विधायकों के घरों पर CRPF की सुरक्षा

बागी नेताओं व निर्दलीय विधायकों के घरों पर CRPF की सुरक्षा

सभी बागी नेताओं व निर्दलीय विधायकों के घरों पर CRPF की सुरक्षा.

14:07 March 14

शांता कुमार ने की अनुराग ठाकुर की तारीफ, CAA पर विपक्ष के विरोध को बताया दुर्भाग्य की बात

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की. शांता कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल के एक युवा अनुराग ठाकुर इस छोटी सी आयु में केंद्रीय मंत्रिमंडल में सराहनीय काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को इसके लिए बधाई दी. शांता कुमार ने कहा कि हमीरपुर की जनता को इस प्रकार के शानदार काम करने वाले योग्य सांसद को निर्विरोध संसद में भेज कर सम्मानित करना चाहिए. पूरे देश को पता लगेगा कि हिमाचल काम का सम्मान करता है.

शांता कुमार ने कहा कि दुर्भाग्य से आज भारत के लोकतंत्र में स्वस्थ विपक्ष का अभाव है. यहां विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध करता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एक अत्यन्त महत्वपूर्ण नागरिकता कानून लागू किया है. उसका विरोध अत्यन्त दुर्भाग्य की बात है. भारत में पिछले कई सालों से पड़ौसी देशों से हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध प्रताड़ित हो रहे थे. कठिन परिस्थितियों से विवश होकर पीड़ित लोग अपनी घर संपत्ति छोड़ कर भारत में आए हैं. ये सिर्फ उन लोगों को नागरिकता देने का कानून है.

शांता कुमार ने कहा कि इन्हीं देशों से कुछ और लोग भी गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ करके भारत में आये हैं. विदेशियों के इशारे पर भारत के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. उन्हें भी नागरिकता देने की बात करना मूर्खता की बात है.

12:00 March 14

सीएम सुक्खू से शिमला में मिले चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया

विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. सुक्खू सरकार द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया को मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) नियुक्त किया गया है. ये एक शिष्टाचार भेंट थी.

11:47 March 14

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया कांगड़ा का दौरा

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर सीट से उम्मीदवारी फाइनल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को अनुराग ठाकुर कांगड़ा पहुंचे जहां उन्होंने टिकट देने के लिए पार्टी नेतृत्व और पीएम मोदी का आभार जताया है. गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें हिमाचल की शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार तय कर दिए हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर की जनता ने जीत को हर बार बड़ा किया है. इस बार रिकॉर्ड जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे और हिमाचल की चारों सीटें जीतकर पीएम मोदी के 400 पार सीटों के नारे को सच साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर कमल का बटन दबाकर बीजेपी की सरकार बनाना चाहती है. बीजेपी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी हिमाचल की चारों सीटें जीतेगी. हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राज में पहले सिर्फ जनता त्रस्त थी लेकिन अब विधायक भी दुखी हैं और जनता चुनावों में कांग्रेस को आइना दिखाएगी.

11:38 March 14

आज शाम जारी होगी JOA IT रिजल्ट की नोटिफिकेशन

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

JOA IT के रिजल्ट को लेकर आज शाम को इसकी नोटिफिकेशन जारी होगी. सीएम सुक्खू ने ओक ओवर में मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल कैबिनेट ने JOA IT के लिए बनाई कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंटेशन राज्य चयन आयोग द्वारा की जाएगी.

11:05 March 14

आरती गुप्ता इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर पोस्ट पर नियुक्त

इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन हिमाचल प्रदेश नोटिफिकेशन

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आरती गुप्ता को प्रमोट करते हुए इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर के पदभार सौंपा है. इससे पहले आरती गुप्ता शिमला में सूचना एवं जनसंपर्क हिमाचल प्रदेश की एडिशनल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त थीं.

09:19 March 14

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

शिमला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौर पर मौजूद हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी जिले के धर्मपुर का दौरा करेंगे और यहां 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मंडी जिले का धर्मपुर क्षेत्र भी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर 13 मार्च को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें हमीरपुर सीट से लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने 5वीं बार भी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से ही चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में अनुराग ठाकुर भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट

Last Updated : Mar 14, 2024, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details