हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक, बजट के लिए की डिवीजन ऑफ वोट की मांग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:57 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 10:19 AM IST

BJP MLAs Meet HP Governor in Shimla: आज हिमाचल प्रदेश में भाजपा के सभी विधायक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात कर भाजपा ने अपनी मांगे उनके सामने रखी. भाजपा ने आज विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के सस्पेंड होने की आशंका जाहिर की है.

BJP MLAs Meet HP Governor in Shimla
राजभवन पहुंचे भाजपा विधायक

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते दिन भाजपा विधायकों के साथ मार्शल द्वारा की गई धक्का मुक्की को लेकर भाजपा राजभवन पहुंची है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बुधवार सुबह ही भाजपा के विधायक राजभवन पहुंचे. जहां पहुंचने पर उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और मौजूदा सियासी परिस्थितियों में हस्तक्षेप की मांग की.

डिवीजन ऑफ वोट की मांग

इस दौरान भाजपा ने राज्यपाल को विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ किया जा रहे व्यवहार से अवगत करवाया. इसके साथ ही भाजपा के विधायकों को सस्पेंड करने की भी आशंका जताई. इस दौरान भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की.

राजभवन में राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक

विधायकों के सस्पेंड होने की आशंका

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिन विधानसभा में बेवजह सदन को स्थगित किया गया और जब बात करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे तो मार्शल ने उनके साथ धक्का मुखी की. उन्हें अंदर जाने से रोका गया, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कट मोशन पर वोटिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बेवजह सदन को स्थगित किया गया. जयराम ठाकुर ने आशंका जताई कि विधानसभा में बजट आज पास होना है. ऐसे में विपक्ष के विधायकों को सस्पेंड किया जा सकता है. इसको लेकर भाजपा ने राज्यपाल से बात की गई है.

फ्लोर टेस्ट से किया इनकार

हालांकि जयराम ठाकुर ने फ्लोर टेस्ट की बात से अभी इनकार किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बहुमत खो चुकी है और अब विधायकों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार बचाने के लिए संकटमोचक के रूप में शिमला आ रहे डीके शिवकुमार व भूपेंद्र हुड्डा, सीएम बदलने की जिद पर अड़े नाराज विधायक

Last Updated :Feb 28, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details