हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईद पर मुस्लिम महिलाओं को "फ्री बस सेवा" की ईदी से गरमाई राजनीति, जयराम ठाकुर ने कहा- देवभूमि में सनातन का विरोध बहुत महंगा पड़ेगा - Free Bus Service to Muslim Women

Politics on Free Bus Service: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईद पर्व पर मुस्लिम महिलाओं को एसआरटीसी में फ्री बस सेवा की ईदी दी है. इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि सनातन का विरोध और केवल वोट के लिए राजनीति करना महंगा पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Politics on Free Bus Service
मुस्लिम महिलाओं को फ्री बस सेवा पर जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:43 AM IST

मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

हमीरपुर:होटल हमीर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ईद त्योहार पर केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए एचआरटीसी (HRTC) में फ्री बस सुविधा देने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने हैदराबाद, कर्नाटक के चुनावों में कहा कि हिमाचल में 97 प्रतिशत हिन्दू हैं, वहां हिन्दुओं की पार्टी को हरा कर सता में आए हैं.
आज (12 अप्रैल) ईद त्योहार पर एचआरटीसी बसो में केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का नोटिफिकेशन निकाल कर जाहिर कर दिया है कि सुक्खू की मंशा क्या है. उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध और केवल वोट की राजनीति बहुत महंगा पडे़गा. जयराम ठाकुर ने कहा कि "आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनावी दिनों में इस तरह का नोटिफिकेशन आना आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन है".

मैथमेटिक्स मुख्यमंत्री सुक्खू का भी ठीक नहीं
वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू के मैथमेटिक्स कमजोर वाले बयान पर जबाव देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि "मैथमेटिक्स मेरा पहले से ही कमजोर रहा है लेकिन मैथमेटिक्स मुख्यमंत्री सुक्खू का भी ठीक नहीं है क्योंकि आपकी सीटें 43 से 34 कैसे पहुंच गई". उन्होंने कहा कि "अगर नौ उपचुनाव होते हैं तो सभी में भाजपा ही जीतेगी तब मुख्यमंत्री को स्वयं ही मैथमेटिक्स में समझ आ जाएगा".

व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं बल्कि मुद्दों पर करें बहस
जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि"प्रत्याशीकंगना रनौतके खिलाफ मुद्दों पर बहस करना चाहते है तो स्वागत है, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियां गलत है". उन्होंने कहा कि अगर दौर आगे बढ़ गया तो किसी को भी परेशानी पैदा कर सकता है. उन्हाेंने विक्रमादित्य से कहा कि कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में क्या किया और आपके विभाग की क्या हालत रही है, इस बारे में भी सबको बताएं तो बेहतर होगा.

राजनीति में हुए घटनाक्रम से सुक्खू तनाव में
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि "मुख्यमंत्री सुक्खू की पीड़ा को समझते है, क्योंकि हिमाचल की राजनीति में हुए घटनाक्रम से सुक्खू तनाव में हैं". उन्हाेंने कहा कि अगर सुक्खू विचलित नहीं होते तो भुट्टो पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करते. उन्हानें कहा कि चुनाव के दिनों में इस तरह की टिप्पणी और शब्दों का प्रयोग करने से जनता भी सरकार की मंशा समझ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:कंगना ने कहा पप्पू तो विक्रमादित्य सिंह ने कहा "बड़ी बहन विकास के मुद्दों पर बात करें, प्रभु राम आपको सद्बुद्धि दें"

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details